रायबरेली: रायबरेली के ऊंचाहार स्थित नेशनल थर्मल पॉवर कॉर्पोरेशन (NTPC) में एक बड़ा हादसा हुआ है जिसमें 4 लोगों के मौत की खबर है जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि एनटीपीसी के बॉयलर का स्टीम पाइप फटने से यह बड़ा हादसा हुआ। घायलों को इलाज के लिए एनटीपीसी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक ऊंचाहार एनटीपीसी के पांच सौ मेगावॉट की यूनिट में यह विस्फोट हुआ है।
Ash-pipe explodes due to pressure at NTPC plant in Raebareli, at least 100 injured: DM Raebareli
— ANI UP (@ANINewsUP) November 1, 2017
#SpotVisuals from Raebareli: Ash-pipe explosion at NTPC plant; at least 100 injured. pic.twitter.com/cgnaelrko3
— ANI UP (@ANINewsUP) November 1, 2017
पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा ने बताया कि रायबरेली के ऊंचाहार स्थित एनटीपीसी संयंत्र में बॉयलर फटने से कई लोग घायल हुए है।
Khabar India TV