नई दिल्ली: कार्यक्रम का लक्ष्य बिहार के सेवावंचित क्षेत्र।
· रिटेल, बैंकिंग,आईटी/आईटीईएस तथा दूरसंचार जैसे सेवा क्षेत्रों में 15000 लोगों तथा स्वरोजगार सहित मैन्यूफैक्चरिंग संबंधी क्षेत्रों में 10000 लोगों के कौशल प्रशिक्षण पर बल।
· एनएसडीसी के साथ जुड़े निजी प्रशिक्षण प्रदाता प्रशिक्षण देंगे।
विद्युत मंत्रालय के तहत महारत्न कंपनी एनटीपीसी ने दो महीने के अंदर राष्ट्रीय कौशल विकास कोष (एनएसडीएफ) और राष्ट्रीय कौशल विकास निगम(एनएसडीसी) के साथ दूसरा समझौता किया है। कुशल भारत अभियान में कारपोरेट जिम्मेदारी संबंधी सहमति पत्र पर आज पटना में विद्युत, कोयला तथा नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) श्री पीयूष गोयल तथा कौशल विकास तथा उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), संसदीय कार्य राज्य मंत्री श्री राजीव प्रताप रुड़ी की मौजूदगी में हस्ताक्षर किए गए।
त्रिपक्षीय समझौते कौशल विकास तथा उद्यमिता मंत्रालय में संयुक्त सचिव सुश्री ज्योतना सिटलिंग(एनएसडीएफ) , श्री यू.पी पाणि,निदेशक(एचआर) , एनएसडीसी के प्रबंध निदेशक एवं अध्यक्ष श्री दलीप एच चेनाय तथा एनटीपीसी के प्रबंध निदेश और अध्यक्ष डा. अरुप राय चौधरी ने हस्ताक्षर किए।
इस मौके पर विद्युत, कोयला तथा नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) श्री पीयूष गोयल ने कहा कि हम अपने देश के लोगों के प्रति प्रतिबद्ध हैं। कार्य बल उद्योग की रीढ़ है। हम तब तक प्रगति नहीं कर सकते जब तक हमारे पास कुशल कार्य बल नहीं होगा। उन्होंने इस कार्य के लिए कौशल विकास तथा उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), संसदीय कार्य राज्य मंत्री श्री राजीव प्रताप रुड़ी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि हमें आशा है कि उनका मंत्रालय जमीनी स्तर पर काम करेगा और रोजगार के लिए देश में योग्यता को तराशेगा।
कौशल विकास तथा उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), संसदीय कार्य राज्य मंत्री श्री राजीव प्रताप रुड़ी ने कहा कि उन्हें खुशी है कि बड़े संगठन कुशल भारत अभियान के समर्थन में आगे आकर प्रधानमंत्री के कुशल भारत विजन को हासिल करने में मदद कर रहे हैं।
समझौते के अनुसार एनएसडीसी अपने प्रशिक्षण साझेदारों के साथ उच्च स्तरीय प्रशिक्षण और प्रशिक्षण साझेदार नेटवर्क के माध्यम से प्रशिक्षुओं के प्लेसमेंट में सहायता देगा।