लखनऊ: कोरोना वायरस से संक्रमित उत्तर प्रदेश में चार और नए मरीज मिले हैं। इसमें कानपुर, पीलीभीत, जौनपुर और गजियाबाद का एक-एक मरीज शामिल हैं। अब उप्र में कोरोना से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 33 हो गयी है। सरकार ने हर उस शहर को लॉकडाउन करने का फैसला किया है जहां पर संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। सोमवार को जौनपुर में एक मरीज मिलने के बाद उसे भी देर रात लॉकडाउन कर दिया गया है। अब तक कुल 17 जिले इसकी जद में है।
संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक ड़ॉ. विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि ये सभी मरीज सर्विलांस पर हैं और इनकी लगातार निगरानी की जा रही है। इन मरीजों के स्वास्थ्य में हर दिन सुधार हो रहा है। उन्होंने बताया कि सोमवार तक 49 संदिग्ध मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
अभी तक 1487 संदिग्ध मरीजों के नमूने जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। जिनमें 1325 मरीजों की जांच र्पिोट निगेटिव है। वहीं 131 संदिग्ध मरीजों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है। अभी तक 11 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके है।
–आईएएनएस