मुंबई: बॉलीवुड की स्वीटी यानि नुसरत भरूचा के सितारे इन दिनों सातवें आसमान पर है। ये हॉट हसीना इन दिनों हर किसी के दिलों में छाई हुई है। पिछले दिनों ही फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी में नजर आ चुकी नुसरत अब हिट एक्ट्रेस की लिस्ट में आ चुकी है।
नुसरत को इन दिनों कई फिल्मों के ऑफर्स आ रहे हैं लेकिन वो सोच समझकर ही रोल्स को एक्सेप्ट कर रही है। लेकिन अब जो खबर आ रही है कि उसे सुनकर तो आपको भी झटका लग जाएगा।
दरअसल खबर आ रही है कि नुसरत ने हाल ही में एक करोड़ का ऑफर रिजेक्ट कर दिया है। बिल्कुल सही सुन रहे हैं आप। एक रिपोर्ट की माने तो हाल ही में नुसरत को एक साउथ फिल्म का ऑफर दिया गया था। लेकिन स्वीटी को ये रोल खास नहीं लगा। नुसरत को लगा कि ये रोल उनकी लिए ज्यादा नहीं है और ना ही उनके लिए परफेक्ट है।
इसीलिए उन्होंने इस रोल को टाटा कह दिया और 1 करोड़ का ऑफर रिजेक्ट कर दिया। हाल ही में एक इंटरव्यू में नुसरत ने कहा कि, क्वालिटी औऱ पैसा मायने नहीं रखता है लेकिन हां वो ऐसा रोल करना चाहती हैं जो उनके एक्टिंग स्किल्स को स्ट्रॉंग बनाए और उन्हें चैलेंज दे। खैर अब जो भी हो नुसरत ने ये रोल रिजेक्ट साबित कर दिया कि वो सिर्फ स्ट्रॉंग रोल ही चाहती है।