देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत से शनिवार देर रात बीजापुर हाउस में न्याय पंचायत लालढ़ांग के क्षेत्रवासियों ने भेंट कर रवासन नदी में पुल निर्माण के साथ ही लालढ़ांग चिल्लर खाल मोटरमार्ग निर्माण, पुरानी हरिद्वार कांगडी से बाहार पीली तक 6 किमी मोटर मार्ग, पीली पड़ाव से मीठी बेरी तक संपर्क मार्ग, नेशनल हाईवे 74 से नलो वाला तक 2 किमी संपर्क मार्ग व गेंडीखाता से नौरगाबाद तक डेढ़ किमी सड़क निर्माण की मांग की। क्षेत्रवासियों द्वारा मुख्यमंत्री से क्षेत्र की घृत वाहती चाहंग समाज को पिछड़ी जाति के प्रमाण पत्र जारी करने का भी अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने बड़ी संख्या में आये क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि लालढ़ांग क्षेत्र की जो समस्यायें उनके द्वारा उठाई गई है। उनके शीघ्र निराकरण का प्रयास किया जायेगा। क्षेत्रवासियों ने क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री का आभार भी व्यक्त किया। इस अवसर पर अनुपमा रावत के साथ ही शकुन्तला देवी, विनोद रावत, टीकाराम सेनी, विजय सिंह, रघुवीर सिंह, कर्म सिंह, मो. जफर उसमानी, शमशेर भड़ाना, रामपाल सिंह, मंगते सिंह आदि उपस्थित थे।