देहरादून: जनपद के अन्तर्गत दो दिवसीय न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आज सम्पन हुई। जनपद में 40 न्याय पंचायतों में से 35 न्याय पंचायत में प्रतियोगिता का
षुभारम्भ दिनांक 06.11.2015 को हुआ था। सभी न्याय पंचायतों में मुर्गाझपट आकर्शण का केन्द्र रही। खिलाडियों द्वारा इसमें बड़चढकर भाग लिया और दर्षको का भरपुर मनोरंजन भी हुआ। न्याय पंचायत कोटी कालसी, में मा0 मत्री प्रीतम जी, एन फील्ड न्याय पंचायत विकासनगर, में मा0 विधायक नवप्रभात जी, सहसपुर न्याय पंचायत सहसपुर में मा0 प्रमुख श्रीमती रंजिता, न्याय पंचायत रानीपोखरी डोईवाला, में प्रधानाचार्य कु0 राजेष जौहरीे, न्याय पंचायत थानो रायपुर में श्री राधेष्याम बहुगुणा, ने प्रतियोगिता की षुरूआत की गयी।
रायपुर में गोलाफेंक में बालक वर्ग में षौकिन प्रथम, जाफिर द्वितीय और षाजिद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चक्काफंेक में मौ0 जाफिर प्रथम, षौकिन द्वितीय और साजिद में तृतीय स्थान प्राप्त किया। मुर्गाझपट की प्रतियोगिता में अहमद, देवास और अनुभव ने क्रमषः प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया। 1500 मीटर दौड में प्रमोल, लवी व देवांष तथा बालिका आयषा, षैफाली एवं विभा ने क्रमषः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। मुर्गाझपट की प्रतियोगिता में आदित्य भण्डारी, संजय भण्डारी, सागर डबराल ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी में नवादा प्रथम, बद्रीपुर द्वितीय और नत्थनुपर ग्राम सभा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कुष्ती में षरद रौतेला, खजान सिंह, षमषेर सिंह प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे।
विकासखण्ड डोईवाला बालिका वर्ग की बाॅलीबाल में रानीपोखरी प्रथम और लिस्ट्राबाद द्वितीय रही। गोलाफंक में मैत्री, सुमन और नैना चक्काफंेक में मैत्री, पिंयका व पूजा ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विकासखण्ड सहसपुर 1500 मीटर दौड में अरविन्द नवाब खान, दिपक तथा 800 मीटर दौड में मंजीत, आसिफ अली व अहसान ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी, बालीबाॅल एवं फुटबाॅल की फाईनल समाचार भेजे जाने तक जारी थे।
विकासखण्ड विकासनगर की बालीबालॅ प्रतियोगिता में बाबूगढ ने रसूलपुर की टीम को हराकर ताज अपने नाम किया। 100 मीटर की दौड में मनप्रीत, पूर्णिमा और नितिका ने प्रथम, द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त किया।