गोरखपुर: श्री सजय निषाद के नेतृत्व में निषाद समुदाय के लगभग 1000 लोगों द्वारा ओ0बी0सी0से एस0टी0 में किये जाने की मांग को लेकर थाना सहजनवाॅं क्षेत्रान्तर्गत कसरवल के पास गोरखपुर बस्ती रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया गया मौके पर डी0एम0/सीडीओ गोरखपुर, पुलिस उपमहानिरीक्षक गोरखपुर एडीएम,प्रशासन वरिष्ट पुलिस अधीक्षक गोरखपुर, पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर, सीडीओ संतकबीरनगर आदि मय पुलिस बल के मौके पर प्रर्दशनकारियों को समझाने का प्रयास किया गया
परन्तु प्रदर्शनकारी ट्रैक से नही हटे कई ट्रेनों का संचालन रूक गया । संचालन प्रारम्भ कराने व कानून एवं शन्ति व्यवस्था बनाये रखने के उदृदेश से विचार विमर्श करने के उपरान्त हल्का बल प्रयोग कर ट्रैक खाली करया गया।
इसमें प्रदर्शनकारियों द्वारा पुलिस पर पथराव किया गया जिससें कुछ पुलिस कर्मियों व रेलवे ट्रैक से नीचे भागने पर गिरने से कुछ प्रदर्शनकारियों को चोटें आयीं।पुलिस बल द्वारा टियर गैस व हवाई फायरिगं का प्रयोग किया गया। ट्रेनों का आवागवन जारी होगया है।