देहरादून: आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने तथा निर्वाचन से सम्बन्धित कोई भी समस्या एवं शिकायत दर्ज कराने हेतु जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविनाथ रमन ने कलैक्टेªट स्थित आपदा कन्ट्रोलरूम को निर्वाचन कन्ट्रोलरूम भी स्थापित कर दिया गया है जिसका जिला निर्वाचन अधिकारी रविनाथ रमन द्वारा देर शाम औचक निरीक्षण कर की जाने वाली व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि आगामी विधानसभा निर्वाचन को निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए आम जनमानस द्वारा जो शिकायतें दर्ज की जायेगीं, जिसे पूर्व में आपदा कन्ट्रोलरूम के पूर्व दूरभाष न0 0135-2726066, 2626066 तथा निर्वाचन कन्ट्रोलरूम का न0 0135-2722045 पर कोई भी व्यक्ति अपनी समस्याएं एवं शिकायतें दर्ज करा सकते हैं, यह कन्ट्रोलरूम 24 घन्टे कार्य करता रहेगा।जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अपदा कन्ट्रौलरूम में आपदा रजिस्टर का भी अवलोकन करते हुए कल रात्रि से हो रही वर्षा के सम्बन्ध में जनपद के पर्वतीय क्षेत्रों की स्थिति के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की, जिस पर जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद के चकराता क्षेत्र में हिमपात हो रहा है, जिससे क्षेत्र की चार-पांच सड़कों के बंद होने की सूचना प्राप्त हुई, जिसके लिए सम्बन्धित विभाग को मार्ग खुलवाने हेतु दूरभाष पर अवगत करा दिया गया है, विभागों द्वारा अवगत कराया गया है बर्फबारी से बन्द हो रही सड़के तत्काल खोल दी जा रही हैं यह कार्य लगातार गतिमान है। जिलाधिकारी/जिलानिर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण किया गया जिसमें तैनात कर्मचारियों को उन्होने निर्वाचन कार्य को निष्पक्ष एवं निर्भय होकर कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि कोई भी अधिकारी/कर्मचारी किसी के दबाव में कार्य करते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों का अक्षरशः पालन करें।
इस अवसर पर सहायक निर्वाचन अधिकारी पी.एस रावत, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी दीपशिखा रावत सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।