लखनऊ : समाजवादी अधिवक्ता सभा, उ0प्र0 के सभी पदाधिकारियों, कार्य समिति के सदस्यों, विशेष आमंत्रित
सदस्यों तथा जिला/महानगर अध्यक्षों, महामंत्री तथा प्रमुख समाजवादी साथियों की बैठक आज 19, विक्रमादित्य मार्ग, लखनऊ में प्रदेश अध्यक्ष श्री जगन्नाथ प्रसाद यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में वर्ष 2017 के विधानसभा चुनावों में श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी सरकार दुबारा बनाने का संकल्प लिया गया और सरकार की उपलब्धियों को गाँव-गाँव घर-घर पहुँचाने की मुहिम में सक्रिय भूमिका निभाने का निर्णय लिया गया। 18 से 27 अप्रैल 2016 तक प्रस्तावित साइकिल यात्रा में अधिवक्ताओं की भागीदारी भी सुनिश्चित की गई। समाजवादी अधिवक्ता सभा का वृहद् सम्मेलन शीघ्र लखनऊ में किये जाने पर भी विचार हुआ।
बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश सचिव एवं एम0एल0सी0 श्री एस0आर0एस0 यादव ने कहा कि अधिवक्ता समाज में महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं। उनकी बातो का काफी असर होता है। समाजवादी सरकार की उपलब्धियों को वे जन-जन तक पहुँचाने में सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं। श्री जगन्नाथ यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार ने अधिवक्ताओं को सबसे ज्यादा सुविधांए दी है। अधिवक्ता इसका ऋण चुकायेंगे।
बैठक में सर्वश्री गौरव भाटिया, राज बहादुर यादव, आई0पी0 सिंह, देवी प्रकाश सिंह, इन्द्र प्रकाश कश्यप, सहजराम यादव, शिव शरण उपाध्याय, हाजी मो0 इस्लामुद्दीन, मो0 आसिफ, मो0 शहीम, एस0डी0 सिंह समदर्शी, अरविन्द यादव, बलराम यादव, परम प्रकाश आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।