देहरादून: खेल सचिव शैलेश बगोली द्वारा सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में आगामी 26 अक्टूबर को ‘‘रन फार फन’’ तथा ‘‘हाॅफ गंगा मैराथन’’ के अयोजन की तैयारियों के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने पुलिस विभाग को मैराथन के दौरान कुशल यातायात संचालन, जल संस्थान को प्रतिभागी खिलाडि़यों हेतु पेयजल उपलब्ध कराने, स्वास्थ्य विभाग को मैराथन के दौरान चिकित्सा सुविधा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन देहरादून को ऋषिकेश में दिनांक 25 अक्टूबर को प्रतिभागियों के ठहरने की व्यवस्था करने, पर्यटन विभाग को ‘‘क्लीन गंगा’’ का प्रचार-प्रसार करने, खेल विभाग को आवश्यक किट व प्रतिभागियों का रजिस्टेªशन करने, तथा जिलाधिकारी हरिद्वार को हरिद्वार में सम्पूर्ण व्यवस्था बनाये रखने तथा प्रतिभागियों को वापस लाने की व्यवस्था के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत 26 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे पी.जी तिराहे ऋषिकेश से 21 किमी लम्बी हाॅफ मैराथन की शुरूआत होगी जिसका समापन हरिद्वार स्थित हर की पैड़ी में होगा तथा प्रतियोगिता में नामी-गिरामी खिलाडि़यों द्वारा भी प्रतिभाग किया जायेगा, जिसमें सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा मालदीप हरिद्वार में पुरस्कृत किया जायेगा। उन्होने कहा कि रजिस्टेªशन केन्द्र मैराथन प्रतियोगिता के आरम्भिक स्थल पी.जी. कालेज ऋषिकेश में रहेगा, इसके अलावा ‘‘रन फाॅर फन’’ प्रतियोगिता का आयोजन चार स्थानों पर किया जायेगा जिसमें ऋषिकेश में त्रिवेणी घाट से पी.जी तिराहे तथा पी.जी तिराहे से आई.डी.पी.एल चैक तक तथा हरिद्वार में दूधाधारी चैकी से खड़खड़ी तक तथा खड़खड़ी चैकी से हर की पैड़ी तक किया जायेगा। उन्होने कहा कि हाॅफ मैराथन के तहत कोई भी नागरिक प्रतिभाग कर सकता है तथा तैयारियों की समीक्षा हेतु आगामी 23 अक्टूबर को पुनः ऋषिकेश में बैठक होगी।