लखनऊ: स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजनान्तर्गत पहली अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2016 तक सभी स्तर की पंचायतों में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जायेगा।
यह जानकारी प्रमुख सचिव पंचायतीराज, श्री चंचल कुमार तिवारी ने दी है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के नेतृत्व में विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा, जिसमें विशेष रूप से जलाशयों, नालियों, बाजारों, विभिन्न सार्वजनिक भवनों, आंगनबाड़ी, प्राथमिक विद्यालयों, पशुशालाओं आदि की सफाई की जायेगी।
प्रमुख सचिव की ओर से इस सम्बन्ध में समस्त जिलाधिकारियों को पत्र के माध्यम से व्यापक दिशा-निर्देश दिये गये हैं कि स्वच्छता पखवाड़े के कार्यक्रम के आयोजन के दरम्यान पदयात्रा, पुरस्कार वितरण, स्वच्छता पर अच्छा कार्य करने वाले व्यक्तियों/संस्थाओं को सम्मानित किया जाना तथा स्च्छता एवं स्वास्थ्य संबंधी अन्य अभिनव प्रयास किये जायं।
प्रमुख सचिव ने स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान ग्रामसभा की विशेष बैठकों के आयोजन, गत वर्ष की उपलब्धियों के आंकलन, खुले में शौच से मुक्ति पाने का संकल्प आदि कार्यक्रम भी आयोजित करने के निर्देश भी दिये हैं। उन्होंने इसके साथ ही कार्यक्रमों के मीडिया कवरेज तथा पखवाड़े के दौरान की गई समस्त गतिविधियों की संकलित रिपोर्ट 20 अक्टूबर तक शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं।