17.4 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

दिल्ली सरकार ने आॅड ईवन के दौरान पूछ-ओ ऐप फिर से किया लांच

देश-विदेश

नई दिल्ली:  सम विषम के दौरान कार पुलिंग को बढ़ावा देने के लिए पूछ-ओ ऐप को फिर लांच किया गया है। अब पूछ-ओ ऐप से दिल्लीवासी ऑटो बुक करने के साथ कार पुलिंग विकल्प को भी चुन पाएंगे। परिवहन मंत्री गोपाल राय के मुताबिक इसे अपग्रेड किया गया है। इसके माध्यम से कार पुलिंग कर परिवहन की बेहतर व्यवस्था कर पाएंगे।

परिवहन मंत्री ऐप लांच करने के साथ ही दिल्ली एनसीआर रूट की जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि सम विषम के दौरान नोएडा सेक्टर 62 से वाया टोल ब्रिज एम्स होते हुए धौला कुआं के लिए 50 बसों की व्यवस्था, करोलबाग से धौलाकुआं होते हुए गुड़गांव के लिए 37 बसों की व्यवस्था, उत्तम नगर से द्वारका होते हुए गुड़गांव के लिए 28 बस, 346 रूटों पर सम विषम के दौरान नई बसें लगाई जाएगी।

इसके अतिरिक्त 16 जगहों से स्पेशल शटल बस सेवा की व्यवस्था की जाएगी। इसमें आजादपुर टर्मिनल से सिंधू बॉर्डर, वजीरपुर डिपो से कुतुब गढ़, पंजाबी बाग से सुल्तानपुरी, पंजाबी बाग से टीकरी बॉर्डर, राजा गार्डन से नजफगढ़, मायापुरी डिपो से मधु विहार, द्वारका से धोलाकुुआं, पालम एसजी टर्मिनल से भाटी माइंस, लाजपत नगर से बदरपुर, सरायकाले खां से बदरपुर, मंडी हाउस से मयूर विहार फेज तीन, मंडी हाउस से न्यू सीमापुरी, मोरी गेट से भजनपुरा, मोरी गेट से आनंद विहार, जीटीबी नगर से नत्थूपुरा और नजफगढ़ से कापसहेड़ा बॉर्डर शामिल है।

सम विषम की तैयारियों को लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस योजना से जुड़े अधिकारियों, वॉलेंटियर से मुलाकात करेंगे। बुधवार को इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में एक कार्यशाला और व्याख्यान का आयोजन किया गया है।इसमें अधिकारियों को एकजुट होकर इसे सफल बनाने का आह्वान करने के साथ पूरे कार्यक्रम के बारे में अवगत कराया जाएगा। केजरीवाल बुधवार को बच्चों से भी सम विषम को लेकर बात करेंगे।

इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम में पांच हजार सिविल डिफेंसकर्मी, वॉलेंटियर्स, सभी विभागों के नोडल अधिकारी दिल्ली परिवहन निगम के कर्मचारी समेत अन्य संबंधित कर्मचारी मौजूद रहे। इस दौरान पूर्व सैनिकों को भी बुलाया गया है जो कि परिवहन विभाग में इनफोर्समेंट कर्मी के पद पर तैनात रहेंगे।

Related posts

3 comments

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More