लखनऊ: श्री जावीद अहमद, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 की अध्यक्षता में आज दिनांक 27-08-2016 को समय 11:00 बजे से मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 के नवीन सभागार में कानून व्यवस्था एवं अपराध से सम्बन्धित समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। समीक्षा बैठक में समस्त परिक्षेत्रीय पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं अपर पुलिस महानिदेशक, तकनीकी सेवाएं/यातायात/कार्मिक/अपराध/सुरक्षा, पुलिस महानिरीक्षक स्थापना/ कानून व्यवस्था/ अपराध/एसटीएफ, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ लखनऊ भाग लिया ।
बैठक में निम्न बिन्दुओं पर चर्चा/समीक्षा हुईः-
ऽ आगामी त्यौहारों-गणेश चतुर्थी/गणेश विसर्जन, बकरीद, नवरात्रि/महानवमी, दशहरा एवं मोहर्रम की तैयारियों के संबंध में विचार-विमर्श ।
ऽ साम्प्रदायिक विवाद एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने हेतु प्रभावी कार्यवाही एवं बनायी गयी कार्ययोजना के क्रियान्वयन हेतु समीक्षा ।
ऽ आगामी विधानसभा चुनाव के अवसर पर वीआईपी एवं वीवीआईपी के भ्रमण के संबंध में, विगत चुनाव के दौरान संवेदनशील घटनाएं/विवाद जो अब भी चल रहे हैं, की अद्यतन स्थिति ।
ऽ शस्त्र लाइसेंसों का सत्यापन एवं वांछित अभियुक्तों, पुरस्कार घोषित अपराधियों, गुण्डों आदि के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही किया जाना ।
ऽ विवेचना की गुणवत्ता में सुधार के संबंध में क्षेत्राधिकारी कार्यालय में लम्बित विवेचनाओं की अद्यतन स्थिति ।
ऽ हाई-वे पेट्रोलिंग ।
ऽ सीसीटीएनएस एवं क्राइम मैपिंग ।
ऽ पीएनओ फीडिंग की अद्यतन स्थिति ।
ऽ क्यू मेल का प्रयोग।
ऽ मैन पावर आडिट के उपरंात निकाली गई मैन पावर कोर पुलिसिंग में ही तैनाती।
ऽ सोशल मीडिया ।
ऽ गुण्डों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही
ऽ चुनाव
ऽ जेल की सुरक्षा व्यवस्था
ऽ अपराध नियंत्रण
ऽ महिलाओं के प्रति पुलिस व्यवहार की संवेदनशीलता