देहरादून: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मीडिया माॅनिटरिंग व मीडिया प्रबंधन के संबंध में दिए गए निर्देशों के क्रम में राज्य स्तरीय एमसीएमसी, विज्ञापन प्रमाणन समिति व राज्य स्तरीय अपीलीय समिति का गठन कर लिया गया है। एमसीएमसी में Intermediary Expert/Social Media Expert भी नामित किया गया है। जिला स्तरीय एमसीएमसी भी गठित कर ली गई हैं।
राज्य स्तरीय एमसीएमसी के कार्य संचालन के लिए कार्यालय की स्थापना मीडिया सेंटर सचिवालय में की गई है। इलेक्ट्रोनिक मीडिया माॅनिटरिंग प्रकोष्ठ में न्यूज चैनलों की 24 hrs माॅनिटरिंग व रिकाॅर्डिंग की जा रही है। इसी प्रकार प्रिन्ट मीडिया व सोशल मीडिया की माॅनिटरिंग के लिए प्रभावी व्यवस्था की गई है। पेड न्यूज, आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन व अन्य इसी प्रकार की न्यूज प्रकाशित या प्रसारित होने पर एमसीएमसी के संज्ञान में लाया जाएगा।