भारत की स्टार धावक हिमा दास ने अपनी काबिलियत के दम पर एक नया कीर्तिमान रचा है। एशियन गेम्स में भी धमाल मचाने के बाद हिमा दास अब सार्वजनिक क्षेत्र की बड़ी कंपनी भारतीय तेल निगम (IOC) के साथ अधिकारी के तौर पर जुड़ गई हैं। आईओसी ने सोमवार को बताया कि कंपनी उनके कौशल को बढाने के लिए विभिन्न तरह से मदद करेगी। ऐसे में निश्चित रूप से उनके ऊपर अब एक और बड़ी जिम्मेदारी जुड़ गई है। वहीं आईओसी ने उन्हें इस परिवार से जोड़ते हुए कुछ अहम बात भी बताई।
आईओसी ने कहा, ‘हिमा दास के भारतीय तेल निगम परिवार का हिस्सा बनने पर हमें खुशी है यह आईओसी और धींग एक्सप्रेस (हिमा का लोकप्रिय नाम) दोनों के लिए फायदे का सौदा है। हिमा दास को कंपनी ने A ग्रेड का मानव संसाधन अधिकारी (एचआर ऑफिसर) नियुक्त किया है। आईओसी ने कहा, ‘भविष्य में हिमा की सफलता के साथ कंपनी का नाम भी जुड़ेगा इसके बदले कंपनी उन्हें वेतन और दूसरी सुविधाएं देगी। बता दें कि हाल ही में इंडोनेशिया के शहर जकार्ता में हुए 18वें एशियन गेम्स में हिमा दास ने रजत पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया था वहीं इससे पहले उन्होंने 400 मीटर की रेस में भारत को गोल्ड जिताया था।