लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कारागार एवं होमगार्ड्स राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मवीर प्रजापति ने आज होमगाडर््स मुख्यालय स्थित सभागार कक्ष में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने संवेदनशील एवं मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए अधीनस्थों के साथ व्यवहार करने के निर्देश दिए एवं जिला स्तर पर जिला कमांडेंटों को अधीनस्थांे के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुनने एवं निदान करने के भी निर्देश दिए। होमगार्ड्स जवानों का किसी भी प्रकार का शोषण न हो, इसका जिला कामान्डेंट विशेष ध्यान देंगे। साथ ही जिलों में निरीक्षण करके होमगार्ड जवानों की ड्यूटी की जांच करेंगे। ड्यूटी करते होमगार्ड्स जवानों से हाल-चाल जानंे। इससे होमगार्ड्स जवानों का मनोबल बढ़ेगा।
श्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि प्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत विभाग में किसी भी प्रकार की अनियमितता एवं शिकायत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि थानों, अस्पतालों, डायल 112 में लगे होमगार्ड्स जवानों की ड्यूटी नियमित अंतराल पर रोटेट करें, जिससे कि भ्रष्टाचार की शिकायतें न आएं। उन्होंने कहा कि आरोपों की जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। जवानों का किसी प्रकार का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
होमगार्ड्स मंत्री ने कहा कि होमगार्ड्स विभाग तकनीकी रूप से भी बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। जवानों की ड्यूटी-भत्ता, मस्टररोल इत्यादि व्यवस्थाएं ऑनलाइन संचालित हो रही हैं। जवानों के आश्रितों का विवरण भी ऑनलाइन फीड किया जा रहा है। साथ ही ट्रेनिंग, तैनाती इत्यादि को ऑनलाइन किया जा रहा है। होमगार्ड जवानों को मिलने वाला वर्दी भत्ता भी इस बार ऑनलाइन डाटा तैयार कर जल्द ही शेष एक तिहाई जवानों को भुगतान कर दिया जाएगा।
श्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि वाह्य प्रतिष्ठान ड्यूटी के तहत लगने वाले होमगार्ड्स जवानों का वेतन अब विभाग द्वारा दिए जाने की तैयारी की जा रही है। ऐसे जवान जो किसी संस्थान/एजेंसी में ड्यूटी कर रहे हैं, उनके लिए ऐप तैयार किया जा रहा है। संस्थान/एजेंसी से उनका वेतन कल्याण कोष में मंगाकर होमगार्ड्स जवानों को विभाग द्वारा प्रदान किया जाएगा। इससे सभी होमगाडर््स जवानों का वेतन विभाग से मिलने लगेगा। उन्होंने कहा कि होमगाडर््स विभाग में कार्यरत सभी जवानों के वेतन, ड्यूटी इत्यादि की जानकारी विभाग के पास उपलब्ध हो सकेगी।
बैठक के दौरान मथुरा के जिला कमांडेंट ने मा0 मंत्री जी को अवगत कराया कि वीरेंद्र सिंह (होमगार्ड्स जवान) का एक्सीडेंट हो जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसका इलाज मथुरा में ही एक निजी अस्पताल चल रहा है। मंत्री श्री धर्मवीर प्रजापति ने मुखिया की भूमिका का निर्वहन करते हुए तत्काल घायल होमगार्ड्स जवान के इलाज हेतु 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सहायता कोष से भी मदद हेतु बातचीत की जाएगी।
बैठक के दौरान अपर मुख्य सचिव होमगाडर््स श्री अनिल कुमार, महानिदेशक होमगाडर््स श्री विजय कुमार मौर्य, महानिरीक्षक होमगाडर््स श्री धर्मवीर, डीआईजी मुख्यालय श्री विवेक कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।