भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,37,704 नए मामले आए पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 2,42,676 लोगों की रिकवरी हुई वहीं, 488 लोगों की कोरोना से मौत हुई है
नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी का कहर देश में जारी है।
ऐसे में कोरोना मामलों में आज कमी देखी गई है, जिससे देशवासी थोड़ी सी राहत की सांस ले सकते हैं। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,37,704 नए मामले आए हैं जो कल यानि शुक्रवार से 9,550 कम हैं। वहीं दैनिक संक्रमण दर भी कल के मुकाबले थोड़ा कम हुआ है। शुक्रवार को यह 17.94 प्रतिशत था, जबकि आज ये 17.22 प्रतिशत है।
इस बीच पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से 488 लोगों की मौत भी हुई है। ऐसे में देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 88 हजार 884 हो गई है। देश में इस समय 21,13,365 सक्रिय मामले मौजूद हैं, जबकि 2,42,676 लोग पिछले 24 घंटे में ठीक हुए हैं। वहीं, अब तक ओमीक्रोन के कुल 10,050 मामले हो गए हैं। कल के मुकाबले ओमीक्रोन के मामलों में 3.69 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
बता दें कि शुक्रवार को यह आंकड़ा काफी डराने वाला था। कल देशभर से कोरोना संक्रमण के 3,47,254 नए मामले सामने आए थे, गुरुवार के मुकाबले 29,722 ज्यादा थे। वहीं दैनिक संक्रमण दर भी 16.41 प्रतिशत से ऊपर उठकर 17.94 प्रतिशत हो गया था, जबकि कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा भी डराने वाला था। कल कुल 703 लोगों की मृत्यु हुई थी। वहीं, कल ओमीक्रोन के कुल 9,692 मामले हो गए थे। हालांकि, आज भी इसमें इजाफा देखा गया है।