फिल्मः तेवर
एक्टरः अर्जुन कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, मनोज वाजपेयी, राज बब्बर
राइटरः शांतनु श्रीवास्तव
डायरेक्टरः अमित शर्मा
ड्यूरेशनः 2 घंटा 39 मिनट
रेटिंगः 5 में 3 स्टार
बात मथुरा की है. बड़े भइया नेता हैं. छोटा भाई गुंडा. गुंडे का एक गोरी पर दिल आ जाता है. मगर गोरी शरीफ है. दुत्कार देती है. गुंडा क्या करेगा- गुंडई. शरीफ क्या करेंगे- सहेंगे. मगर शोषक और शोषित के बीच आ जाता है आगरे का लौंडा. लौंडा गोरी की मदद करता है. गुंडे पीछे पीछे आते हैं. भाग-दौड़, मार-तोड़. और इस दौरान गोरी को छोरे से प्यार भी हो जाता है. तो अब भागना नहीं है. रुकना है. रायता समेटना है. तेवर तरेरते हुए. और अंत में. हमेशा की तरह. सत्य, प्यार और सिनेमा की जीत.
फिल्म तेवर सलमान खान मार्का ‘दबंग टाइप सिनेमा’ का नया अवतार है. इसमें यार दोस्त हैं. मोहल्ले की लोफड़ई और गुंडई हैं. तेरे नाम के राधे भइया टाइप पिंटू भइया हैं. भाई बहन का मनोरंजक और असल झगड़ा हैं. बिगड़ैल पुलिसिया पापा हैं. ममतामयी मां हैं. फिर ट्विस्ट के लिए एक जोशीला और अप्रत्याशित ढंग से कुटिल ‘सेंस ऑफ ह्यूमर’ रखने वाला गुंडा है. दबाकर फाइट है. हर बार हीरो ही विजेता बनकर उभरता है. डांस है. रोमांस है. मगर जैसा कि जाहिर है. ऐसा पहले भी हो चुका है. तो कहानी में ताजगी का अभाव है. इसके अलावा फिल्म दूसरे हाफ में खिंचती है तो ऐसे जैसे जूते में सस्ती वाली च्यूइंगम चिपककर अटक गई हो. दो तीन गाने जबरन ठेल दिए गए हैं.
7 comments