नई दिल्ली: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 7 नवंबर, 2016 को यहां सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2016 के समापन समारोह को संबोधित करेंगे। केंद्रीय सतर्कता आयोग इस वर्ष 31 अक्टूबर से लेकर 5 नवंबर, 2016 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मना रहा है। स्वर्गीय सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती (31 अक्टूबर) वाले सप्ताह को ही सतर्कता जागरूकता सप्ताह के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष की थीम है ‘सत्यनिष्ठा को बढ़ावा देने में जन सहभागिता और भ्रष्टाचार का उन्मूलन’। यह सप्ताह भ्रष्टाचार के खतरे के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए मनाया जाता है और इसका उद्देश्य भ्रष्टाचार के परिणामों एवं इसे खत्म करने के तरीकों के बारे में जनता को अवगत कराना है।
सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ 31 अक्टूबर, 2016 को सुबह 11 बजे मंत्रालयों/विभागों/केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यमों/सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और अन्य सभी संगठनों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाने के साथ हुआ था।
इस अवसर पर 7 नवंबर, 2016 को विज्ञान भवन में एक राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की जाएगी, जिसके बाद सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2016 का समापन समारोह होगा। प्रधानमंत्री समापन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।