नई दिल्ली: विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज का काठमांडू पहुंचने पर दिया गया वक्तव्य इस प्रकार है : ”पिछले एक वर्ष में काठमांडू की यह मेरी तीसरी यात्रा है। सबसे पहले मैं नेपाल में 25 अप्रैल को आए जबरदस्त भूकम्प में मारे गए लोगों और सम्पत्ति की तबाही के लिए नेपाल सरकार और यहां की जनता के प्रति भारत सरकार और वहां की जनता की ओर से गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने नेपाल की सरकार और जनता के लिए राहत और बचाव उपाय तेजी से किए। भारत में सभी वर्गों के लोगों ने फौरन सहानुभूति दिखाई। मुझे खुशी है कि इतनी बड़ी विपत्ति के बावजूद नेपाल की जनता ने देश के पुनर्निर्माण में दृढ़ता दिखाई। भारत नेपाल सरकार और वहां की जनता के साथ पुनर्निर्माण कार्य में खड़ा रहेगा।