लखनऊ: मुख्यमंत्री उ0प्र0 श्री अखिलेश यादव द्वारा घोषित ‘मातृ एवं बाल स्वास्थ्य वर्ष 2015-16’ के व्यापक प्रचार-प्रसार व जन जागरूकता के उद्देश्य से जिला प्रशासन लखनऊ द्वारा प्रत्येक शनिवार को
हजरतगंज में आयोजित गंज काॅर्निवाल के तहत 07 नवम्बर, 2015 को सांय 6 बजे से स्वास्थ्य सम्बन्धित विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उ0प्र0, सिफ्सा एवं रोटरी इन्टरनेशनल द्वारा समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अरविन्द कुमार प्रमुख सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण द्वारा प्रदेश में पोलियों उन्मूलन में सहयोग करने वाले धर्मगुरू महन्त दिव्यागिरि (मनकामेश्वर मंदिर), स्वामी विज्ञानानंद (देवी सम्पत मण्डल, ऋषिकेश), स्वामी मुक्तानंद जी (रामकृष्ण मिशन), मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली (इमाम ईदगाह ऐशबाग), मौलाना फजरूल-उर-रहमान वायजी (इमाम टीले वाली मस्जिद), मौलाना इकबाल कादरी (मदरसा बारसिया), मौलाना इदरीस बसत्वी (मऊ), फादर गेराल्ड (विशप-लखनऊ) को स्मृति चिन्ह प्रदान कर उन्हें सम्मानित करते हुए इस कार्य में उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया जायेगा।
कार्यक्रम में उपस्थित जनता को स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी मनोरंजक माध्यम से दी जायेगी व जन सामान्य को ‘जिंदगी बैंड’ एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मनोरंजन उपलब्ध कराने के साथ स्वास्थ्य से सम्बन्धित आवश्यक जानकारियाँ प्रश्न उत्तर के माध्यम से चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा दी जायेगी।