लखनऊ़: सभी प्रकार के स्वीकृत कार्यों में गति लाने के साथ-साथ उनमें जनप्रतिनिधियों की सहभागिता भी सुनिश्चित करंे, ये निर्देश प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोक निर्माण विभाग के तथागत सभागार में आयोजित लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान दिये। उन्होने कहा कि लोक निर्माण विभाग के कार्यों हेतु स्वीकृत बजट सभी जोनल मुख्य अभियन्ताओं को आवंटित करते हुये सभी निर्माण कार्यों को गति प्रदान करें। उन्होने स्वीकृत बजट के सापेक्ष हुये कार्य पर असन्तोष व्यक्त किया तथा सभी कार्यों में गति लाने तथा सांसद विधायक तथा विधान परिषद सदस्यों से प्राप्त प्रस्तावों पर इस्टीमेट बनाकर शीघ्र कार्य शुरू करने के निर्देश दिये।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 2011 की जनगणना के आधार पर ग्रामीण सड़कों की कार्य योजना बनायी जाय। हमें हर हाल में 250 तक की आबादी वाले गांव को पक्के मार्ग से जोड़ना है। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो भी निर्माण कार्य हो उसमें क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का मन्तव्य अवश्य लिया जाय तथा जो सूचना पट लगे उसमें उनके नाम के साथ-साथ पूरी सूचना दर्ज की जाय। उन्होने विधान सभा तथा लोकसभा वार स्वीकृत कार्यों का आंकलन कर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को सूचना देने के निर्देश दिये।
श्री मौर्य ने अधूरे पड़े पुलों के निर्माण को शीघ्र पूर्ण करने के आदेश दिये तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को शीघ्र ही अप्रोच मार्ग बनाने के निदेश दिये। उन्होने कहा कि अधूरे पूल शीघ्र पूर्ण कर जनता को समर्पित किये जायें।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मेघावियों के गांव की जो सड़के पूर्ण हो चुकी है उनका शीघ्र लोकार्पण किया जाय तथा मेघावियों के गांव की सड़क में सूचना पर पर समस्त सूचनायें दर्ज की जाय। उन्होने प्रत्येक कार्य को समयबद्धता तथा गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होने कहा कि प्रत्येक कार्य की हर स्तर पर माॅनीटरिंग होने के साथ-साथ हर व्यक्ति की जवाबदेही तय हो। श्री मौर्य ने समीक्षा बैठक में जिला मुख्यालय को चार लेन से जोड़े जाने वाले कार्य, अन्य जिला मार्ग के चालू कार्य, राजमार्ग के चालू कार्य, राज्य सड़क निधि के अन्तर्गत सड़क निर्माण, केन्द्रीय सड़क निधि के चालू एवं नवीन कार्य त्वरित विकास, व्यापार विकास निधि, हुडको तथा नाबार्ड से सहायता प्राप्त मार्गों के कार्य आदि की विस्तृत समीक्षा की तथा धीमी गति से हो रहे कार्याें पर कड़ा असन्तोष व्यक्त किया। उन्होने कहा कि आवंटित धनराशि किसी भी स्तर पर न रोकी जाय तथा उसे सम्बन्धित तक पहुॅचाने के साथ-साथ हर प्रकार के कार्यों को गतिशीलता प्रदान करें।
बैठक में अपर मुख्य सचिव लोक निर्माण विभाग श्री संजय अग्रवाल, सचिव श्री समीर वर्मा, विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग श्री योगेश्वर राम मिश्रा, विभागाध्यक्ष श्री वी0के0 सिंह, स्टाफ आफीसर श्री पी0के0 कटियार सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।