11.4 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 26 अपर पुलिस अधीक्षकों को ‘स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर्स’ का प्रशिक्षण

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 हेतु चुनाव आयोग के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों को ‘मास्टर ट्रेनर्स’ के रूप में तैयार किया जायेगा जिन्हें IIIDEM (India International Institute of Democracy and Election Management) नई दिल्ली में निम्न विषयों पर प्रशिक्षित किया जायेगा:-

विषय:-

1-      Vulnerability Mapping and confidence building measures

2-      Identification of critical polling station and critical clusters

3-      Misuse of money power and election expenditure

4-      Communal harmony, Prevention of Defacement of public properties

5-      CAPF coordination and Deployment of force

6-      MCC provision, Relevant Legal provisions

मास्टर ट्रेनर्स- यह अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी होंगे जो नई दिल्ली में प्रशिक्षण प्राप्त करके समस्त जनपदीय अधिकारियों को प्रशिक्षित करेंगे ।
चयनियत अधिकारी- 26 अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के पुलिस अधिकारी चयनित किये गये हैं। जिसमें पुलिस अधीक्षक श्री प्रमोद कुमार एवं अपर पुलिस श्री हृदेश कुमार, श्री सूर्यकान्त त्रिपाठी, डा0 महेन्द्रपाल सिंह, श्री दिवाकर कुमार, श्री अखिलेश्वर पाण्डेय, श्री सुरेन्द्र बहादुर, श्री एस0एन0सिंह, श्री देवेन्द्र कुमार, श्री राजेश कुमार, श्री मंगाराम गौतम, श्री कमलेश दीक्षित, श्री अनिल कुमार पाण्डेय, श्री अनिल कुमार मिश्र, ज्ञानन्जय सिंह, श्री अरूण कुमार, श्री हफीजुर रहमान, श्री ओमवीर सिंह, श्री आशुतोष मिश्र, श्री विद्यासागर मिश्र, डा0 बृजेश कुमार सिंह, श्री अरविन्द मिश्र, श्री ओम प्रकाश सिंह यादव, श्री बृजेश सिंह, श्री सुरेन्द्र चन्द्र रावत एवं श्री मायाराम वर्मा सम्मिलित हैं।
मास्टर ट्रेनर्स के कार्य- निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप प्रशिक्षित स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर्स जनपद स्तर पर चुनाव ड्यिूटी में लगाये जाने वाले समस्त पुलिस बल को दो चरणों में प्रशिक्षित करेंगे ।
1-प्रथम चरण में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों/प्रतिसार निरीक्षक/निरीक्षक एलआईयू/ प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष को प्रशिक्षित किया जायेगा ।
2-द्वितीय चरण में समस्त उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षी एवं जनपद स्तर पर गठित चुनाव प्रकोष्ठ में लगे अधिकारी/कर्मचारी व थाने स्तर पर चुनाव कार्य हेतु लगे हेड मोहर्रिर/कां0 मोहर्रिर को प्रशिक्षित किया जायेगा ।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More