नई दिल्ली: राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने मंगोलिया के राष्ट्रीय दिवस (11 जुलाई, 2015) की पूर्व संध्या पर मंगोलिया की सरकार और वहां की जनता को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। मंगोलिया के राष्ट्रपति महामहिम श्री साखिया एल्बेगडॉर्ज को भेजे अपने संदेश में राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है, ”भारत सरकार एवं यहां की जनता और मुझे खुद अपनी ओर से आपको, मंगोलिया की सरकार एवं वहां की जनता को इस देश के राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर बधाई देते हुए अपार हर्ष हो रहा है।
मंगोलिया के साथ अपने संबंधों को भारत काफी अहमियत देता है, जिसकी झलक हमारे साझा ऐतिहासिक एवं आध्यात्मिक संपर्कों में साफ नजर आती है। मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की हालिया मंगोलिया यात्रा के दौरान हमारे संबंधों को रणनीतिक भागीदारी का स्वरूप देने से दोनों देशों के बीच सहयोग एवं भागीदारी का एक नया युग शुरू होगा तथा दोनों देशों की जनता के बीच मित्रता के बंधन और मजबूत होंगे।
इस साल मंगोलिया में लोकतंत्र के 25 साल और हमारे राजनयिक संबंधों के 60 साल पूरे हो रहे हैं। मैं इस बात को लेकर सकारात्मक हूं कि बौद्ध धर्म के आदर्शों से प्रेरित होने के फलस्वरूप हमारे आपसी संबंध दोनों देशों की सामाजिक-आर्थिक प्रगति एवं समृद्धि में योगदान देंगे।
मैं इस अवसर पर महामहिम को स्वास्थ्य एवं कल्याण और मंगोलिया के मैत्रीपूर्ण लोगों की प्रगति जारी रखने के लिए बधाई देता हूं।”