नई दिल्ली: राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रीय दिवस की पूर्व संध्या पर वहां की सरकार और आम जनता को शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।
संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति महामहिम शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान को भेजे अपने संदेश में राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है, ‘भारत सरकार, यहां की जनता और खुद अपनी तरफ से मुझे संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर वहां के महामहिम और आम जनता को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है।’
संयुक्त अरब अमीरात के साथ भारत के मित्रवत एवं गर्मजोशी भरे संबंधों को आपसी जन संपर्कों और उच्चस्तरीय दौरों के नियमित आदान-प्रदान से काफी मजबूती मिली है। संयुक्त अरब अमीरात के साथ भारत के व्यापारिक एवं सांस्कृतिक संबंध प्राचीन समय से ही कायम रहे हैं।हाल में राजनीतिक स्तर पर संबंधों में जो आदान-प्रदान हुए हैं उससे हमारे रिश्तों में गर्मजोशी बढ़ गई है। हमें इस बात की अपार खुशी है कि अबू धाबी के युवराज ने हमारे 2017 के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि बनना स्वीकार कर लिया है।
कृपया आप मेरी ओर से अपने अच्छे स्वास्थ्य और व्यक्तिगत कल्याण के लिए, साथ ही संयुक्त अरब अमीरात के मैत्रीपूर्ण लोगों की प्रगति और समृद्धि के लिए शुभकामनाएं स्वीकार करें।”