नई दिल्ली: राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी ने केन्या के मदारका दिवस (1 जून 2015) की पूर्व संध्या पर केन्या गणराज्य और वहां के लोगों को बधाई दी है। केन्या गणराज्य के राष्ट्रपति महामहिम श्री उहुरू मोगै केन्याटा को भेजे अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा- “सरकार, भारत की जनता और मेरी ओर से मदारका दिवस पर आपको, केन्या गणराज्य और वहां के लोगों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देता हूं।
दोनों देशों के लोगों के बीच ऐतिहासिक संबंधों पर आधारित हमारे संबंध पारंपरिक रूप से गर्मजोशी भरे और मैत्रीपूर्ण हैं। दोनों देशों के क्षेत्रीय और वैश्विक हित तथा क्षेत्रीय और बहुक्षीय मंचों पर सहयोग के बारे में एक समान विचार हैं। व्यापार और वाणिज्य में विस्तार से हाल के वर्षों में हमारे बीच द्विपक्षीय संबंध सुदृढ़ हुए हैं। मुझे विश्वास है कि आने वाले वर्षों में हमारे बीच सहयोग और मजबूत होगा, जिससे दोनों देशों के लोगों को लाभ मिलेगा। महामहिम मैं आपके स्वास्थ्य, सफलता और खुशहाली तथा केन्या गणराज्य की निरंतर प्रगति और समृद्धि के लिए शुभकामनाएं देता हूं”