देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत की उपस्थिति में सोमवार को बीजापुर अतिथि गृह में गदरपुर ब्लाॅक प्रमुख श्रीमती सर्वजीत कौर एवं गदरपुर के वरिष्ठ भाजपा नेता श्याम सिंह देउपा सहित अन्य नेताओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य, प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस पार्टी किशोर उपाध्याय भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि श्रीमती कौर के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने से गदरपुर क्षेत्र में पार्टी को नई ऊर्जा मिलेगी।
इस अवसर पर गदरपुर नगर मण्डल अध्यक्ष विजय भुड्डी, वरिष्ठ कांग्रेसी राजेन्द्रपाल सिंह, अध्यक्ष काॅपरेटिव बैंक उत्तराखण्ड संजीव आर्य, डायरेक्टर मण्डी गदरपुर अनिल सुधा आदि उपस्थित थे।