देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत चकराता रोड़ स्थित ईदगाह में ईद-उल-अजहा की नमाज के मुबारक मौके पर मौजूद रहे और सूबे में अमन व खुशहाली की दुआ की। उन्होंने ईदगाह नमाज अदा करने पहुंचे नमाजियों को गले लगाकर मुस्लिम बिरादरी के सभी भाईयों को ईद की बधाई दी।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि ईद-उल-अजहा का त्यौहार विश्वास, करूणा, बलिदान तथा क्षमा का प्रतीक है। ईद-उल-अजहा का दिन हजरत इब्राहिम के सर्वोच्च बलिदान के स्मरण का दिन है। उन्होंने कहा कि हमें दुखी और जरूरतमंद लोगों की पीड़ा कम करने का संकल्प लेना चाहिए। यह त्यौहार सार्वभौमिक भाईचारा, शांति और समाज में सौहार्द को बढ़ावा देगा।