चंडीगढ़ : हरियाणा के खेलकूद एवं युवा मामलों के मंत्री अनिल विज ने आज कहा कि पदक जीत चुके या राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा ले चुके 1140 खिलाड़ियों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिलास्तरीय कार्यक्रमों में सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने एक बयान में कहा कि राज्यपाल, मुख्यमंत्री और मंत्री स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि होंगे जहां ऐसे खिलाड़ियों को 36 करोड़ रुपये दिये जाएंगे।
उन्होंने कहा कि इस साल राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने वाले हरियाणा के 22 खिलाड़ियों को 21.50 करोड़ रुपये दिये जाएंगे और पांच सहभागियों को 37.50 लाख रुपये दिये जायेंगे। विज ने कहा कि उन 61 खिलाड़ियों को 3.53 करोड़ रुपये दिये जाएंगे जिन्होंने 2016-17 में अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में पदक जीते थे। इसी प्रकार, 2016-17 में राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धाओं में पदक जीतने वाले या हिस्सा लेने वाले 1050 खिलाड़ियों को 10.46 करोड़ रुपये वितरित किये जाएंगे। Punjabkesari