16.3 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्थानीय परेड ग्राउण्ड में युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु स्वीप कार्यक्रम के तहत आयोजित राष्ट्रीय युवा मतदाता दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुएः जिलाधिकारी

On the occasion of International Youth Day Parade Ground youth in local elections held under the program to encourage sweep
उत्तराखंड

देहरादून: राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्थानीय परेड ग्राउण्ड में युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय युवा मतदाता दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया गया, कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती राधा रतूड़ी ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में भाग लेकर युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविनाथ रमन ने भी युवाओं को अपना मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने युवक/युवतियों तथा आमजनमानस को सम्बोधित करते हुए कहा कि मतदान एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया है तथा लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए तथा अपने मन पसन्द का प्रतिनिधि चुनने के लिए अपना मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें। उन्होने युवा मतदाताओं का आह्वान करते हुए कहा कि जिन मतदाताओं का एक जनवरी 2017 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है वह अपना फोटो पहचान पत्र अवश्य बना लें तथा मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य दर्ज करें तथा निर्वाचन के इस महाकुम्भ में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करायें। उन्होने स्वीप से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस कार्यक्रम व्यापक प्रचारित-प्रसारित करें ताकि इस विधानसभा सामान्य निर्वाचन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविनाथ रमन ने सभी युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि वोट देना हम सभी का अधिकार ही नही कर्तव्य है जिसका अवसर केवल पांच साल में ही प्राप्त होता है। उन्होने कहा कि जिन युवाओं की आयु 18 वर्ष हो चुकी है वह अपना फोटो पहचान पत्र अवश्य बना लें तथा अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें। उन्होने कहा कि किसी न किसी की कोई समस्या एवं शिकायत रहती है तथा इस समस्या को दूर करने के लिए अपने मनपसन्द प्रतिनिधि का चुनाव करने का अवसर प्राप्त होता है इसलिए सभी शत्प्रतिशन अपने मताधिकार का प्रयोग करना आवश्यक है। उन्होने कहा कि वोट अधिकार ही नही हमारा दायित्व है जिसकी जिम्मेदारी सभी को निभानी आवश्यक है। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आज स्वीप कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय युवा मतदाता दिवस का आयोजन किया गया जिसमें नुक्कड़ नाटक के माध्यम से युवाओं तथा आमजनमानस को जागरूक किया गया है इसके लिए स्पीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी शिखर सक्सेना तथा सहायक नोडल अधिकारी प्रवीण गोस्वामी तथा उनकी टीम को बधाई देते हुए कहा कि उनके नुक्कड़ नाटक एवं अन्य कार्यक्रमों जागरूक करने का सराहनीय कार्य किया जा रहा है। उन्होने कार्यक्रम से जुड़े अधिकारियों को इसका अधिक से अधिक जागरूक करने का प्रयास करने की अपेक्षा की, जिससे शत्प्रतिशत मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करने हेतु जागरूक किया जा सके।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More