देहरादून: अन्तराष्ट्रीय मानवाधिकर दिवस 10 दिसम्बर 2015 को ए.एन.एम.घोष आडिटोरियम में अयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए नियुक्त किये गये अधिकारियों एवं
उन्हे दी गयी जिम्मेदारी के सम्बन्ध में जिलाधिकारी रविनाथ रमन द्वारा कैम्प कार्यालय में बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने कार्यक्रम से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि जो दायित्व जिम्मेदारी जिन-2 अधिकारियों को सौंपी गयी है वे अपने दायित्वों एवं कार्यों का निर्वहन कार्यक्रम के अनुसार ही करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होने कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी उन्होने नगर मजिस्टेªट एल.एन मिश्रा को निर्देश दिये कि कार्यक्रम में आमंत्रित किये जाने वाले अतिथियों को समय से निमंत्रण पत्र उपलब्ध करा दिया जाये तथा कार्यक्रम स्थल पर सभी व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित करें जिसमें बैठने की व्यवस्था, स्टेज व्यवस्था, लाईट, साउंड सिस्टम, पानी की व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, खान पान व्यवस्था तथा रजिस्टेªशन काउन्टर पर समुचित स्टाफ व्यवस्था समय से पूर्ण कर ली जाये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्र0 प्रताप शाह, अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व झरना कमठान, उप जिलाधिकारी मसूरी स्वाति भदौरिया, उप जिलाधिकारी सदर मोहन सिंह बर्निया, उप जिलाधिकारी ऋषिकेश अरविन्द कुमार पाण्डेय, उप जिलाधिकारी एन. एस डांगी, उप जिलाधिकारी डोईवाला शालिनी नेगी, जिला पूर्ति अधिकारी पी.एस पांगती, तहसीलदार सदर गुरूदीप सिंह काला, मुख्य शिक्षा अधिकारी एस.पी खाली, उद्यान अधिकारी आदि उपस्थित थे।
6 comments