रूद्रपुर/देहरादून: मुख्यमंत्री हरीष रावत ने कहा कि न्यायपालिका पर लोगों का पूरा विष्वास है क्योकि न्यायपालिका को विवेचना का अधिकार है। उन्होंने कहा कि लोकतन्त्र में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को यदि कोई मार्गदर्षन दे सकता है तो वह सिर्फ न्यायपालिका ही है। न्यायपालिका की गरिमा को बनाये रखने में वकीलों की मुख्य भूमिका होती है। श्री रावत ने प्रत्येक दीर्घ बार एसोसियेषन को 01 करोड तथा लघु बार एसोसियेषन को 50 लाख रुपये की धनराषि दिये जाने का आष्वासन दिया।
मुख्यमंत्री बुधवार को जिला जजी परिसर में आयोजित ऊधमसिंहनगर जिला बार एसोसियेषन की वर्श 2015-16 के लिए नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के षपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थें। उन्होंने जिला बार एसोसियेषन ऊधमसिंहनगर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की षपथ दिलाई। मुख्यमंत्री ने अधिवक्तओं को सम्बोधित करते हुये युवा वकीलों का आह्वान किया कि सीनियर वकील चलती फिरती लाइब्रेरी के समान है। अतः उनके आदर्षों एवं अनुभवों को ग्रहण करें। उन्होंने वकीलों को आष्वस्त् किया कि राज्य सरकार उनके हितों को ध्यान में रखते हुए कन्टीन्यूट्री बीमा योजना लागू करने जा रही है। उन्होंने अधिवक्ताओं से अपील की है कि जो कानून काफी पुराने हो चुके हैं उनमें परिवर्तन लाने एवं जनग्राह्य बनाने के साथ ही भूमि सम्बन्धी कानूनों में सुधार हेतु अपना योगदान दें। उन्होंने अधिवक्तओं से यह भी आग्रह किया कि वह कल्याणकारी जनहित के कार्यो में भी पहल करने मे आगे आयें। उन्होने इस अवसर पर रवीन्द्र पाल सिंह को अध्यक्ष, धर्मेन्द कुमार षर्मा को उपाध्यक्ष, नरेष छावडा को सचिव, कमल कुमार चिलाना को उप सचिव, मनोज कुमार राय को कोशाध्यक्ष, विका्रन्त सक्सेना को लेखा परीक्षक तथा हरप्रीत सिंह को पुस्तकालयाध्यक्ष की षपथ दिलाई गई। उन्होंने बार के नव निर्वाचित एवं निवर्तमान पदाधिकारियों को बधाई दी।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने जनपद के बडे उद्यमियों से कहा कि हमारे पास वर्तमान में दो हजार बडे औद्योगिक ब्राण्ड है, किन्तु छोटे उद्योगों का अभाव है। अतः हमें यह प्रयास करना चाहिये कि लघु उद्योगों की संख्या में भी वृद्धि हांेे, ताकि महाराश्ट्र, गुजरात एवं कर्नाटक राज्यों की भांति विकास के क्षेत्र में आगे बढ सकें। उन्होंने इस बात पर जोर देते हुये कहा कि समृद्ध लोगों को गरीबों के उत्थान के लिये आगे आना चाहिये। उन्होंने कृशि आधारित उद्योगों को बढावा देने पर बल दिया। उन्होंने किसानों को आष्वस्त किया कि कृशि व गन्ना उद्योग को नुकसान नही होने दिया जायेगा। बनवासी कल्याण छात्रावास की छात्राओं द्वारा षारदा वन्दना प्रस्तुत की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता हरीष नेगी द्वारा की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी डा0 पंकज कुमार पाण्डेय, एसएसपी नीलेष आनंद भरणे एव अन्य प्रषासनिक अधिकारी एवं विधायक राज कुमार,चम्पावत के विधायक हेमेष खर्कवाल व राजेष षुक्ला, बीज प्रमाणीकरण संस्था के अध्यक्ष तिलकराज बेहड आदि उपस्थित थे।