लखनऊ: केन्द्र सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए नेशनल कैरियर काउंसिल सेंटर खोलने जा रही है। इसके साथ ही डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत श्रम सुविधा पोर्टल, यूएएन यानी यूनिवर्सल एकाउंट नंबर, मजदूरों के लिए UWIN स्मार्ट कार्ड और अस्पताल भी बनाये जा रहे हैं।
ये जानकारियां आज केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री बंडारू दत्तात्रेय ने दीं। आज लखनऊ में उत्तर-मध्य क्षेत्र के राज्यों के श्रम मंत्रियों एवं श्रम सचिवों के क्षेत्रीय सम्मेलन में शामिल होने के बाद माननीय श्री बंडारू दत्तात्रेय मीडिया को संबोधित कर रहे थे। इस बैठक में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और उत्तराखंड के माननीय श्रम मंत्री और श्रम सचिव शामिल हुए। माननीय मंत्रीजी ने बताया कि प्रधानमंत्री जी का मुख्य फोकस मेक इन इंडिया, स्किल इंडिया और डिजिटल इंडिया है। इन सभी सपनों को पूरा करने के लिए दक्ष श्रम शक्ति की जरूरत पड़ेगी। आने वाले समय में एक करोड़ लोगों को रोजगार देने का प्रयास किया जायेगा। तकनीकी रूप से दक्ष बनाकर रोजगार बढ़ाना इस सरकार का प्रमुख उद्देश्य है। इसके लिए नेशनल कैरियर काउंसिल सेंटर खोले जायेंगे जिनमें से दो यूपी के लखनऊ और गाजियाबाद में खोले जायेंगे। असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए स्मार्ट कार्ड जारी किये जा रहे हैं। मजदूरों के लिए UWIN कार्ड यानी अनऑर्गनाइज्ड वर्कर्स आईडेंटिफिकेशन नंबर कार्ड जारी किये जायेंगे। इस कार्ड के माध्यम से राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना, आम आदमी बीमा योजना, अटल पेंशन, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना और दूसरी केन्द्रीय योजनाओं का लाभ दिया जायेगा। इसके साथ ही कानपुर में 300 बेड का एक अस्पताल भी मजदूरों हेतु स्वीकृत किया गया है। सरकार 44 श्रम कानूनों को भी सरलीकृत और एकीकृत करने जा रही है। सरकार ने इसके साथ ही श्रम सुविधा पोर्टल भी शुरू किया है जिस पर औद्योगिक प्रतिष्ठानों को UAN नंबर जारी किया जा रहा है। इस यूएएन यानी यूनिवर्सल एकाउंट नंबर के जारी होने के बाद काम की जगह बदलने पर भी उनका अकाउंट नहीं बदलेगा।