19.9 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

हाइड्रोपोनिक्स व मृदा रहित खेती पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

उत्तर प्रदेशकृषि संबंधित

केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, लखनऊ हाइड्रोपोनिक्स व मृदा रहित खेती पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन दिनांक 24.01.2020 को रहमानखेड़ा में कर रहा है। शहरी आबादी के बीच मृदा रहित कृषि व हाइड्रोपोनिक्स के प्रति रूचि रसायन मुक्त ताजी सब्जियों के उत्पादन हेतु दिनोदिन बढ़ रही है।  यह कार्यशाला छात्रों, वैज्ञानिकों, उद्यान में रूचि रखने वाले व्यक्तियों व उद्यमियों के लिए फायदेमंद होगी। कार्यशाला में हाइड्रोपोनिक्स व मृदा रहित खेती में उपयोग आने वाले विभिन्न प्रकार के माडल व खेती के दौरान आने वाली समस्याओं के समाधान व उत्पादन तकनीकी का प्रदर्शन किया जायेगा। इन प्रौद्योगिकियों का उपयोग कर शहरी वाटिका के शौकीन खासकर गृहणियां बहुत कम जगह में अधिक सब्जियां व फूल उगाने में सक्षम होंगी। इसके लिए बालकनी, घरों की छत व कमरों का उपयोग किया जा सकता है। जो लोग छत पर सब्जियां उगाने के इच्छुक हैं उन्हें कार्यशाला के दौरान विचार-विमर्श व प्रदर्शन से लाभान्वित होंगे। पंजीकृत प्रतिभागियों को कार्यशाला स्थान पर लाने के लिए संस्थान के रायबरेली रोड कैम्पस, तेलीबाग से सुबह 9:30 बजे बस उपलब्ध होगी। इच्छुक लोग मोबाइल नम्बर 9455058875 पर सम्पर्क कर सकते हैं। इस प्रकार कार्यशाला से उन लोगों का लाभ मिलेगा जो अपने परिवारों को सुरक्षित ताजी सब्जियां प्रदान करना चाहते हैं व घरों को हरा-भरा पर्यावरण प्रदान करना चाहते हैं।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More