बरेली: थाना बारादरी क्षेत्रान्तर्गत पीलीभीत बाईपास रोड पर टाॅप कैरेट ज्वैलर्स शोरूम पर अज्ञात अभियुक्तों द्वारा हथियारों के बल पर शोरूम के स्टाफ को बंधक बनाकर शोरूम से सोने व चाॅदी के जेवरात आदि की लूट की गयी। इस संबंध में थाना बारादरी पर अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे। घटना में प्रकाश में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया, परन्तु मुख्य अभियुक्त सतनाम सिंह फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रूपये का पुरस्कार घोषित था। अभियुक्त सतनाम सिंह अत्यन्त शातिर किस्म का अपराधी है, इसके द्वारा एटीएम मशीन की लूट की घटनाएं कारित की गयी हैं। इसके विरूद्ध जनपद पीलीभील, शाजहाॅपुर तथा दिल्ली एवं पंजाब प्रदेश में अभियोग पंजीकृत हैं।
दिनांक 03-09-2018 को प्रातः 02.45 बजे थाना बारादरी पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर सेटेलाईट बस अड्डे पर घेराबंदी करके अभियुक्त सतनाम सिंह को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से टाप कैरेट ज्वैलर्स लूट का करीब 15 लाख रूपये के सोने व चाॅदी के आभूषण बरामद हुए।
पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्त ने अपने साथियों के साथ उक्त लूट की घटना को कारित करना स्वीकार किया। अभियुक्त को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-सतनाम सिंह नि0 शक्ति फार्म खटीमा जिला ऊधमसिंहनगर उत्तराखण्ड।
बरामदगी
1-15 लाख रूपये के सोने व चाॅदी के आभूषण