लखनऊ: कारागार मंत्री श्री बलवंत सिंह रामूवालिया ने आज यहाँ बताया कि रक्षाबंधन के पावन पर्व पर प्रदेश की सभी जेलों में लगभग 1 लाख से अधिक बहनों ने अपने भाईयों को राखी बाॅधी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर कानपुर में 917 महिलाएं 210 बच्चे और 16 पुरूष तथा लखनऊ में 2837 महिलाएं तथा 783 बच्चे, वाराणसी में 2700 महिलाएं एवं मुजफ्फरनगर नगर में 1470 महिलाएं, 603 बच्चे एवं 02 पुरूषों ने बंदियों से मुलाकात कर उन्हें राखी बांधी। बंदियों की बहनों और परिजनों ने घर जैसे माहौल में अपने बंदी भाइयों को राखी बंाधी और अपनी शुभकामनाएं दीं।
उल्लेखनीय है कि श्री रामूवालिया ने सभी जेल अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किया था कि रक्षाबन्धन के अवसर पर बंदियों के परिजन, विशेषकर उनकी बहनें जब राखी बाँधने के लिए जेलों मे आयें तो उनका सुगम और सम्मानपूर्वक प्रवेश सुनिश्चित कराया जाये और खुले में मुलाकात करायी जाए। बहनों ने जेलों में घर की तरह अपने भाईयों को राखी बाँधी और उनकी जल्द रिहाई की कामना की।