नई दिल्ली: दिल्ली के चिड़ियाघर में एक सफेद बाघिन ने कुछ दिनों पहले दो शावकों को जन्म दिया था। जबकि 15 अगस्त को जन्मे इन दो शावकों में से एक की मौत हो गई है। दिल्ली के इस चिड़ियाघर में 27 सालों में ये पहला मौका था जब मिक्स ब्रीड के शावकों ने जन्म लिया था। चिड़ियाघर के अधिकारियों ने सफेद बाघिन और बंगाली बाघ को मई में मेट कराया था, जिसके बाद बाघिन गर्भवती हुई थी। बताया जा रहा है कि एक शावक के लीवर में दिक्कत थी जिसके कारण उसकी मौत हो गई।
चिड़ियाघर के एक अधिकारी के बताया कि स्वतंत्रता दिवस के दिन जन्मे दोनों शावक अच्छे थे। हालांकि इनमें से एक की तबीयत अचानक खराब हो गई और 18 अगस्त को उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि चिड़ियाघर में शावकों और बाघिन पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए थे। उन्होंने कहा कि उनमें से एक शावक की हालत ठीक नहीं लग रही थी।
वो उतना अच्छा नहीं दिख रहा था जितना उसे होना चाहिए था। हालांकि उसका लगातार इलाज होता रहा लेकिन फिर भी शावक को बचाया नहीं जा सका। अधिकारियों ने बताया कि दूसरा शावक अच्छा है। बता दें कि बाघिन निर्भया को करण नाम के पांच साल के बंगाली बाघ से मई में मेट कराया गया था। इससे पहले चिड़ियाघर में साल 1991 में इस तरह की मेटिंग कराई थी। 1991 में बंगाली बाघ सुंदर और सफेद बाघिन शांति को मेट कराया गया था, जिससे शांति ने एक सफेद और एक पीले शावक को जन्म दिया था। source: oneindia