सूरत: गुजरात के सूरत के पास ओलपाड तहसील स्थित ओएनजीसी के तेल के कुएं में आग लग गई है। चश्मदीदों के मुताबिक आग लगने से पहले गैस कुएं में एक धमाका हुआ। इसके बाद पाइप लाइन से गैस निकली और फिर आग की लपटें आसमान को छूने लगीं। माना जा रहा है कि पाइप लाइन में गैस लीकेज की वजह से धमाका हुआ और आग लगी।
इस हादसे में 7 लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों को इलाज के लिए सूरत के अस्पताल में दाखिल कराया गया। गैस लीकेज की इस घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। ओएनजीसी के गैस कुएं में आग लगने की खबर मिलते ही मौके पर दमकल के अधिकारियों के साथ साथ ओएनजीसी के अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचे। दो दिन पहले ओएनजीसी के इसी गैस के कुएं की साफ़ सफाई चल रही थी। अचानक उस समय भी गैस लीकेज की समस्या सामने आई थी। उसके बाद फिर इस मामले के सामने आने के बाद लोग सकते में हैं। प्रसाशन एहतियातन लोगों को घटना स्थल से दूर करने में जुटी है। गौरतलब है की एक साल में यह गैस लीकेज की तीसरी घटना है।
4 comments