देहरादून: राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर ओएनजी.सी. अम्बेडकर स्टेडियम, कौलागढ़ रोड़ में आयोजित ‘‘नशे के खिलाफ जंग, खेल खेलेंगे हम’’ कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री रावत ने युवाओं को शपथ भी दिलायी। मुख्यमंत्री श्री रावत ने इस अवसर पर पारंपरिक खेलों में शामिल भी हुए। उन्होंने पिट्टू फोड व बाघ बकरी खेल भी खेले। मुख्यमंत्री श्री रावत ने अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मुकेश रावत व प्रीतम सिंह को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। साथ ही वरिष्ठ खेल प्रेमी प्रेम कश्यप को भी स्मृति चिन्ह दिया।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि इस प्रकार के पारंपरिक खेल हमें हमारे गांव से जोड़ने का काम करते है। उन्होंने कहा कि इन पारंपरिक खेलों को मसूरी कार्निवाल में भी शामिल किया जायेगा। साथ ही प्रत्येक जनपद में इन खेलों के आयोजन में राज्य सरकार भी सहयोग करेगी। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि इस प्रकार के खेल आयोजन करने से हमारे युवाओं में नया जोश और उमंग आयी है। आज के युवा अपने पारंपरिक खेलों के बारे में भी जान पाये है। उन्होने कि राज्य सरकार का प्रयास है कि राष्ट्रीय खेलों में इन पारंपरिक खेलों को भी शामिल किया जाय, ताकि स्थानीय युवाओं को अधिक से अधिक अवसर मिल सके। उन्होंने कहा कि इस वर्ष हमने ग्रामीण खेल पर फोकस किया है। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपने लक्ष्य निर्धारित करने चाहिए, तभी जीवन में आगे बढ़ने में सफलता मिलती है। युवाओं में बढती नशे की लत को दूर करने में इस प्रकार के आयोजन सफल साबित होंगे। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे विरूद्ध एक अभियान चलाना होगा, ताकि हमारी युवा शक्ति भविष्य का निर्माण कर सके।