देहरादून: विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 सम्पन्न कराने के लिए जो कार्मिक पूर्व में दिये गये प्रशिक्षण में किन्ही कारणों से प्रतिभाग नही कर पाये हैं उन्हे आज अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व /प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण बीर सिंह बुदियाल की देख-रेख में पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी-प्रथम को ओ.एन.जी.सी आॅडिटोरियम में दो पालियों में सामान्य एवं ई.वी.एम का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें लगभग 552 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जाना था, जिसमें 26 पीठासीन अधिकारी तथा 10 प्रथम मतदान अधिकारी अनुपस्थित रहे। शेष कार्मिकों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी प्रशिक्षण/अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व बीर सिंह बुदियाल ने उपस्थित कार्मिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कार्मिकों को जो प्रशिक्षण एवं टेªनिगं उन्हे दी जा रही है उसका गहनता से समझ लें ताकि निर्वाचन के कार्य के समय किसी प्रकार की समस्या न हो, यदि किसी कार्मिक को कोई शंका है तो उसका प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान ही निराकरण करा लें, ताकि सौंपे गये दायित्वों के निर्वहन में किसी प्रकार की दिक्कत एवं कठिनाई न हो, जिससे निर्वाचन को शांति पूर्वक एवं निर्विघ्न सम्पादित किया जा सके।
इस अवसर पर प्रशिक्षक/उप निदेशक माध्यमिक शिक्षा यू.डी गोस्वामी ने निर्वाचन प्रक्रिया के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि जो दायित्व एवं कर्तव्य उन्हे दिये गये हैं वे ठीक प्रकार से समझ लें ताकि निर्वाचन के समय कोई दिक्कत न हो पाये। उन्होने पीठासीन अधिकारियों से निर्वाचन सामग्री प्राप्त करते समय ई.वी.एम मशीन को ठीक प्रकार से जांच और परख तथा निर्वाचन सामग्री को ठीक प्रकार से जांच लें ताकि कोई सामग्री छूट जाये। प्रस्थान से पूर्व निर्वाचन नामावली को ठीक प्रकार से जांच लें जो निर्वाचन नामवली उन्हे प्राप्त कराई गयी है उस बूथ की ही है, जिससे कोई समस्या न आये। उन्होने निर्वाचन प्रक्रिया के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होने कहा कि धर्मपुर विधानसभा एक ऐसी विधानसभा है, जिसमें वी.वी.पैट के माध्यम से निर्वाचन किया जायेगा, जिसमें चतुर्थ मतदान अधिकारी नियुक्त किये गये हैं।
इस अवसर पर सहायक नोडल अधिकारी प्रािक्षण/जिला पंचायत राज अधिकारी जफर खान उपस्थित कार्मिकों को ई.वी.एम मशीन के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गयी।
नोडल अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी बंशीधर तिवारी ने अवगत कराया है कि जिन कार्मिकों द्वारा आज के प्रशिक्षण में प्रतिभाग नही किया गया है उनके विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत आवश्यक कार्यवाही की जायेगी तथा अनुपस्थित कार्मिकों द्वारा अपनी सही स्थिति स्पष्ट न करने पर उनके विरूद्ध चुनाव कार्य में व्यवधान लापरवाही बरतने के तहत प्राथमिकी भी दर्ज की जायेगी।
इस अवसर पर सभी पीठासीन अधिकारी/प्रथम मतदान अधिकारी उपस्थित थे।