देहरादून: युवा नशा छोड़कर प्रकृति के करीब आयें। इसके लिए सभी को प्रयास करना होगा। युवाओं को प्रकृति के करीब लाने के लिए उन्हें पौधारोपण के लिए प्रेरित करें।
यह विचार मुख्यमंत्री हरीश रावत ने देहरादून के ओएनजीसी स्थित केन्द्रीय विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों के मध्य प्रकट किये। समाज में नशा मुक्ति अभियान चलाने के लिये युवाओं का आवाह्न करते हुए कहा कि छात्र प्रतिनिधि छात्रों का सोसियल ग्रुप बनाकर इस खतरनाक लत से छुटकारा पाने में युवाओं की मदद करे। उन्होने कहा कि इसके लिये नुक्कड नाटक आदि का भी सहारा लिया जाय, आज आवश्यकता है नशे के प्रति समाज में जन जागरूकता लाने का यह कार्य युवा छात्र अपने साथी गणों के साथ बेहतर ढंग से कर सकते है।
उन्होने कहा कि सभी शिक्षण संस्थानों के आस पास तम्बाकु गुटका व एल्कोहल की बिक्री को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है। युवाओं में नशे की प्रवृति को रोकना हम सबकी सामुहिक जिम्मेदारी है इसमें सभी को सहयोग करना होगा।