देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने परिवहन विभाग द्वारा शुरू की गई शिक्षार्थी लाईसेन्स की आॅनलाइन आवेदन प्रकिया का शुभारम्भ करते हुए प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में ड्राईविंग लर्निंग सेन्टर स्थापित करने के निर्देश दिये।
उन्होने कहा कि ड्राईविंग के साथ ही सुरक्षा उपायों पर भी ध्यान देना चाहिये। लाईन से आॅनलाईन के अन्तर्गत लाईसेन्स प्राप्त करने वालो को अपनी सुरक्षा के साथ दुसरो की सुरक्षा पर भी ध्यान देना होगा।
उन्होने कहा कि नई तकनीकि का प्रयोग जनता की बेहतरी के लिये हो इसका प्रयास होना चाहिये। जनता की बेहतर सेवा करना हमारा उद्देश्य है। प्रदेश के विकास में सभी का योगदान है।
परिवहन विभाग द्वारा नागरिक सुविधाओं के विकास के लिये की गई पहल की सराहना करते हुवे मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि इन सेवाओं का समय-समय पर मुल्याकंन भी किया जाना चाहिये ताकि जन अपेक्षाओं के अनुरूप हमारी सेवायें खरी उतर सके। उन्होने ड्राईवरों के लिये तमतिमेीमत बवनतेम संचालित करने पर भी ध्यान देने को कहा। मुख्यमंत्री श्री रावत ने इस अवसर पर बहुउद्देशीय सभागार का भी लोकार्पण किया।