देहरादून: प्रदेश के श्रम, सेवायोजन, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, एम.एस.एम.ई., खादी एवं ग्रामोद्योग, दुग्ध विकास विभाग मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल ने आज विधानसभा
स्थित कार्यालय कक्ष में राज्य में औद्योगिक प्रतिष्ठानों, उद्यमों, दुकानों एवं वाणिज्यिक अधिष्ठानों के द्वारा श्रम अधिनियमों के अन्तर्गत पारदर्शी पंजीकरण एवं लाईसेंस के आॅनलाइन प्रोसेसिंग, श्रम अधिनियमों के अन्तर्गत श्रमिकों के मानकों के प्रतिपालन की स्वप्रमाणित स्वैच्छिक योजना एवं त्रैमासिक, अर्द्धवार्षिक एवं वार्षिक विवरणों, सूचनाओं का प्रेषण की प्रक्रिया एवं श्रम अधिनियमों की सूचनाओं का श्रम विभाग के आॅनलाईन विभागीय पोर्टल का शुभारम्भ किया। श्रम विभाग के इस पोर्टल के अधीन कारखाना अधिनियम 1948, मोटर ट्रांसपोर्ट वर्कर्स एक्ट 1961, उत्तराखण्ड दुकान और वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम 1962, संविदा श्रम (विनियमन तथा उत्सादन) अधिनियम 1970, अंतर्राज्यिक प्रवासी कर्मकार अधिनियम 1979, भारतीय ब्वायलर अधिनियम 1923 और उत्तराखण्ड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार अधिनियम 2005 के अन्तर्गत पंजीकरण एवं लाईसेंस तथा नवीनीकरण का कार्य आॅनलाईन किया जाना सम्भव हो सकेगा। साथ ही व्यावसायिक संस्थान पंजिकरण शुल्क भी पोर्टल के माध्यम से आनलाॅईन जमा कर सकेंगे।
श्रम विभाग के इस विभागीय पोर्टल का निर्माण मैसर्स मार्ग साफ्टवेयर, लखनऊ के द्वारा कराया गया है। साॅफ्टवेयर सोल्युशन्स एजेंसी की ओर से टीम लीडर श्री अजीत कुमार वर्मा के द्वारा बैठक में उपस्थित अधिकारियों एवं उद्योग प्रतिनिधियों को साॅफ्टवेयर की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। श्रम मंत्री ने विभागीय सचिव, श्रम आयुक्त एवं श्रम विभाग के अधिकारियों की प्रशंसा की तथा उपस्थित औद्योगिक संगठनों से श्रम अधिनियमों के अन्तर्गत दिये गये श्रम मानकों के अनुपालन की पारदर्शी प्रक्रिया के आॅनलाईन पोर्टल के उपयोग की अपेक्षा की। मंत्री ने सचिव श्रम से विभागीय पोर्टल में सम्मिलित प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी ली तथा सचिव, श्रम को आॅनलाईन पोर्टल के प्रचार-प्रसार के उपरांत दिनांक 01 मार्च, 2016 से इस प्रक्रिया को अनिवार्य किये जाने हेतु अधिसूचना निर्गत किये जाने के निर्देश दिये गये।
सचिव श्रम, आर.के.सुधांशु ने कार्यक्रम में उपस्थित विभागीय अधिकारियों एवं उद्योग प्रतिनिधियों की शंकाओं का निराकरण कर उनके सुझावों को समय-समय पर इस पोर्टल में सम्मिलित किये जाने का आश्वासन दिया। पोर्टल में काम करने पर कोई सुझाव या फीडबैक देने के लिए उपयोगकर्ता 7376762699 इस नम्बर पर भी सम्पर्क कर सकते हैं। श्रम आयुक्त डा0 आनन्द श्रीवास्तव, ने बताया कि इस विभागीय पोर्टल को लाॅच किये जाने के उपरांत जनपदों के औद्योगिक प्रतिष्ठानों, उद्यमों, वाणिज्यिक अधिष्ठानों के द्वारा इस पोर्टल के उपयोग के प्रचार-प्रसार हेतु औद्योगिक आस्थानों में शिविरों आयोजित किये जायेंगे।
औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा श्रम विभाग के आॅनलाईन पोर्टल शुरू किये जाने पर श्रम मंत्री, सचिव श्रम, श्रम आयुक्त एवं श्रम विभाग के अधिकारियों के इस अनूठे प्रयास की प्रशंसा की गयी। इस मौके पर उप निदेशक कारखाना एवं ब्वायलर आर.के.सिंह, उप श्रम आयुक्त कुमायूं मण्डल अनिल पेटवाल, सहायक श्रम आयुक्त, गढ़वाल क्षेत्र एन.सी. कुलाश्री, देहरादून औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि विपुल डाॅबर, श्री नरेन्द्र बत्रा, श्री राजीव बैरी, श्री अरूण राघव, श्री हरेन्द्र गर्ग, श्री पंकज गुप्ता, श्री बलवंत सिंह, श्रीमती पूर्णिता सेठी, श्री आशुतोष बर्मन एवं श्रीमती विभा मल्होत्रा आदि उपस्थित रहे।