पणजी: गोवा के पूर्व मंत्री फ्रांसिस्को पचेको को ढूंढ़ने के लिए रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के नई दिल्ली स्थित आवास की तलाशी ली जा सकती है। स्थानीय कोर्ट ने फरार चल रहे पचेकी की गिरफ्तारी के सिलसिले में पर्रिकर के घर की तलाशी का आदेश दिया है। पचेको साल 2006 में बिजली विभाग के एक एंजीनियर के साथ मारपीट के मामले में पचेको दोषी पाए गए हैं।
बांबे हाईकोर्ट की गोवा पीठ ने पचेको को छह महीने कैद की सजा सुनाई है। लेकिन 15 दिन से वह फरार चल रहे हैं। सामाजिक कार्यकर्ता एरिस रोड्रिग्स की पचेकी को गिरफ्तार करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ये आदेश दिया है। रोड्रिग्स ने अर्जी में कहा था कि पचेको 10, अकबर रोड, नई दिल्ली के आसपास देखे गए हैं। ये पर्रिकर का आधिकारिक निवास है। कोलावा पुलिस ने कोर्ट को बताया कि जांच के दौरान पता चला कि पचेको 8 अप्रैल को गोवा से दिल्ली के लिए निकले थे।
6 comments