देहरादून: उत्तराखंड रक्षा मंत्रालय के परामर्श और रक्षा लेखा महानियंत्रक की पहल पर दो दिवसीय रक्षा पेंशन अदालत का आयोजन देहरादून स्थित प्रधान रक्षा लेखा नियंत्रक (वायु सेना) के सभागार में 27 व 28 मार्च को किया जाएगा।
पेंशन अदालत का उद्घाटन रक्षा लेखा महानियंत्रक एवं भारतीय रक्षा लेखा सेवा के वरिष्ठ अधिकारी अरविंद कौशल करेंगे।
रक्षा पेंशन अदालत का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड में रहनेवाले रक्षाकर्मियों एवं असैन्य कर्मियों के पेंशन एवं वेतन-भत्तों से जुड़े मामलों को मौके पर ही समाधान करना है।
आधिकारिक तौर पर बताया गया है कि उत्तराखंड एवं उससे जुड़े परिक्षेत्रों में रहने वाले पेंशनर पेंशन से जुड़ी शिकायतें अंग्रेजी या हिंदी में दो प्रतियों में अपना नाम, रैंक ग्रुप, रेजिमेंटल आईसी नंबर व पीपीओ नंबर, बैंक खाता/ट्रेजरी का पूरा ब्योरा, यूनिट का नाम व अभिलेख कार्यालय/प्रधान कार्यालय के नाम, शिकायतों का ब्योरा, कार्यमुक्त होने की तिथि तथा अपना पूरा पते के साथ पेंशन अदालत अधिकारी आर.के. बंसल को भेजें।