भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की वनडे सीरीज के अब तक 2 मुकाबले खेले जा चुके है। इन दोनों ही मुकाबलो को भारतीय टीम ने जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।
इससे पहले खेले गए दूसरे वनडे को भारत 8 रन से जीत गया था और इस जीत के साथ ही वनडे ICC रैंकिंग में भारत ने इंग्लैंड की बराबरी कर ली है। अब सीरीज का तीसरा मैच कल यानी 8 मार्च को रांची में खेला जायेगा। अगर भारतीय टीम ने इस मैच में जीत दर्ज़ की तो भारतीय टीम के एक बड़ा रिकॉर्ड नाम हो जायेगा।
दरअसल, इस सीरीज के शुरुआती 2 मैच जीतते ही भारत अब ICC रैंकिंग में इंग्लैंड के बराबर आ चुका है जिसके 123 अंक है, वही अब तीसरे वनडे को भी भारत जीत जाता है तो ICC रैंकिंग में इंग्लैंड को पछाड़ भारत विश्व की नंबर वन टीम बन जाएगी।
फिलहाल 123 अंको के साथ ICC रैंकिंग में इंग्लैंड पहले नंबर पर है, तो वही दूसरे नंबर पर 123 अंको के साथ ही भारत मौजूद है, टेस्ट के साथ-साथ भारत अब वनडे में भी नंबर वन बनने से महज एक कदम ही दूर है। बता दे कि, जिस प्रकार भारत फॉर्म में है उसको देखकर यही लग रहा है कि तीसरे वनडे को जीतकर भारत नंबर वन बन जायेगा।