देहरादून: केवल विहार के लोग देहरादून की शहर एक आदर्श कालोनी के रूप मे उभर कर आगे आया है केवल विहार के लोग सहस्त्रधारा रोड मे लगभग 200 परिवार रहते है स्वच्छता अभियान मे पिछले 6 महीने मे हर घर को सूखा कूड़ा अलग करने की मुहिम मे segregation at source से जोड़ा गया है ओर वेस्ट वेर्रिरर एवं नगर निगम के साथ मिलकर सूखे कूड़े को अलग करके उढ़ाने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है ओर अब केवल विहार इको ग्रुप द्वारा पिछले 2 महीने से थैले बनाने एवं बाटने की मुहिम चलाई जा रही है। इसमें अभी तक लगभग 200 थैले बनाए एवं बांटे जा चुके है यहा सभी ऐसे कपड़ों का प्रयोग कर रहे है जिनका घरों में प्रयोग नहीं हो रहा है इसमें सभी की सहभागिता से मुहिम चलाई जा रही है एक पुरानी डबल बेड की चादर में लगभग 8 से 10 थैले बन रहें है इसमे जन भागीदारी हेतु हर परिवार से इसमें पुरानी चादर दान करने का प्रोत्साहित किया जा रहा है तथा इस मुहिम मे लगभग केवल विहार में 2000 थैले बनाए जाएँगे इस अभियान में केवल विहार की श्रीमती रश्मि जोहरी, श्रीमती गीता श्रीवास्तव, श्रीमती नीलम भारद्वाज के प्रयासों से अब इस मुहिम को ओर गति मिली है जिसमे स्थानीय महिलायो को इस मुहिम से जोड़ा जा रहा है और थैलों की सिलाई कराई जा रही है केवल विहार इको ग्रुप के सक्रिय सदस्यों मे जिसमे आशीष गर्ग,संजय भार्गव,राकेश भारद्वाज एवं अमित जैन द्वारा स्थानीय सब्जी वाले,दूकानदारों को कपड़े के थैले निशुल्क बाँट कर नगर निगम देहारादून को भी नई राह दिखने का काम किया है अगर निगम भी शहर को इस मुहिम से जोड़ेगा तो पॉलिथीन के शहर मे प्रयोग के रोकथाम के साथ निगम के 2 लाख थेलो की मुहिम बनने की नईराह मिलेगी ओर संस्थानों की भी बचत होगी ।