23.7 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

प्रदेश में इस प्रकार के केन्द्र खुलना अत्यन्त ही महत्वपूर्ण: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश

लखनऊउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद गोरखपुर के चरगावां आई0टी0आई0 में आई0सी0आई0सी0आई0 एकेडमी फाॅर स्किल्स का उद्घाटन किया। प्रदेश में इस प्रकार के केन्द्र खुलना अत्यन्त ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि आई0सी0आई0सी0आई0 संस्था द्वारा यह दूसरा केन्द्र गोरखपुर में स्थापित किया गया है। पूरे देश में 300 से अधिक इसकी शाखाएं हैं। आई0टी0आई0 चरगावां प्रदेश में कौशल विकास मिशन की अग्रणी संस्थाओं में शामिल है।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि इस प्रकार के सेण्टर बनने से रोजगार के लिए नौजवानों को निश्चित रूप से एक बेहतर मंच मिलेगा। साथ ही, वे कौशल विकास में प्रशिक्षित होकर रोजगार प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रयागराज कुम्भ मेले का आयोजन किया गया है, जो अब समाप्त हो रहा है। यह आयोजन उत्तर प्रदेश के उत्कृष्ट प्रबन्ध कौशल का एक उदाहरण है।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश में 300 से अधिक सरकारी आई0टी0आई0 तथा 2800 से अधिक निजी क्षेत्र के आई0टी0आई0 व कौशल विकास केन्द्र मौजूद हंै, जहां से प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में नौजवान प्रशिक्षित होकर निकले हंै। विगत वर्षों से उनके प्लेसमेण्ट के लिए भी कार्य किया जा रहा है। आई0सी0आई0सी0आई0 जैसी संस्था के जुड़ने से इसमें गति आएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा ढाई लाख लोगों को सरकारी नौकरियां दी गई हैं। इसके साथ ही करोड़ों रुपए के निवेश से विभिन्न क्षेत्रों के विकास हेतु कार्य किया गया है।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश के परम्परागत उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए ‘एक जनपद, एक उत्पाद’ योजना के तहत 78 हजार से अधिक युवाओं को मुद्रा योजना एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के माध्यम से सहायता प्रदान की गई है। सरकार द्वारा सौभाग्य योजना के तहत ढाई लाख मजरों में विद्युत कनेक्शन दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि आवश्यकताओं के अनुरूप विभिन्न क्षेत्रों में अधिक से अधिक लोगों को प्रशिक्षित कर हुनरमंद बनाने का कार्य करना होगा।

 कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए आई0सी0आई0सी0आई0 बैंक लि0 के अधिशासी निदेशक तथा आई0सी0आई0सी0आई0 फाउण्डेशन फाॅर इनक्लूसिव ग्रोथ की गवर्निंग काउंसिल के मेम्बर श्री अनूप बागची ने कहा कि शुरुआती तौर पर एक वर्ष में 320 छात्रों को प्रशिक्षित किया जाएगा। पाठ्यक्रम में प्रासंगिक व्यावसायिक प्रशिक्षण के साथ-साथ जीवन कौशल जैसे-शिष्टाचार और व्यवहार, संचार, बुनियादी अंग्रेजी और वित्तीय साक्षरता शामिल है। प्रशिक्षण की अवधि 12 सप्ताह है। समाज के वंचित वर्ग के युवा, जिन्होंने कम से कम आठवीं तक पढ़ाई की है और जिनकी आयु 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच है, वे इलेक्ट्रिकल एण्ड होम एप्लायन्सेज रिपेयर पाठ्यक्रम के लिए पात्र हैं, जबकि विक्रय कौशल के लिए 10वीं कक्षा तक की न्यूनतम शिक्षा होनी चाहिए।

श्री बागची ने कहा कि राष्ट्र के विकास में योगदान करने की यह सबसे अच्छी पहल है। इससे लोगों को देश की आर्थिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए सक्षम बनाया जाएगा। आई0सी0आई0सी0आई0 फाउण्डेशन ने अक्टूबर, 2013 में आई0सी0आई0सी0आई0 एकेडमी की शुरूआत की, जिससे वंचित युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जा सके।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जी को आई0सी0आई0सी0आई0 के अधिकारियों द्वारा प्रतीक चिन्ह् भेंट किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने विभिन्न पुस्तकों का विमोचन भी किया।

इस अवसर पर गोरखपुर के महापौर श्री सीताराम जायसवाल, अपर मुख्य सचिव सूचना श्री अवनीश कुमार अवस्थी सहित शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, आई0सी0आई0सी0आई0 के अधिकारीगण एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More