17.2 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

आयुष पद्धति के माध्यम से चिकित्सा का मार्ग खुलना भगवान शिव व बाबा गोरखनाथ के प्रति सच्ची श्रद्धा व कृतज्ञता: मुख्यमंत्री

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद गोरखपुर में महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय में ओ0पी0डी0 का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री जी ने इस अवसर पर कहा कि भगवान शिव का तात्पर्य कल्याण है। इस क्षेत्र में आयुष पद्धति के माध्यम से चिकित्सा का मार्ग खुलना भगवान शिव व बाबा गोरखनाथ के प्रति सच्ची श्रद्धा व कृतज्ञता के भाव को व्यक्त करता है। आयुष विश्वविद्यालय में ओ0पी0डी0 सेवा प्रारम्भ होने से जनपद गोरखपुर व इसके आसपास के जनपदों के लोगों को आयुष (आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्धा व होम्योपैथ) पद्धति के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा बेहतरीन इलाज की सुविधा प्राप्त होगी। इस विश्वविद्यालय में नये सत्र से प्रवेश प्रारम्भ होगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश आयुष पद्धति की धरती है। महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय की आधारशिला पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द जी ने अगस्त, 2021 को रखी थी। यह विश्वविद्यालय परम्परागत चिकित्सा पद्धति के माध्यम से देश एवं प्रदेश के लोगों को सम्पूर्ण आरोग्यता प्रदान करने के केन्द्र की ओर आगे बढ़ रहा है। इस आयुष विश्वविद्यालय के माध्यम से हमारे युवाओं को उच्च शिक्षा अर्जित करने के लिए एक नया मंच प्राप्त होगा। आयुष विश्वविद्यालय डिप्लोमा व डिग्री कोर्स के साथ-साथ यहां के युवाओं को प्रशिक्षित भी करेगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से उत्तर प्रदेश ‘एक जनपद एक मेडिकल काॅलेज’ की ओर आगे बढ़ चुका है। जनपद गोरखपुर के मेडिकल काॅलेज में सुपर स्पेशियलिटी ब्लाॅक की स्थापना की जा चुकी है। यहां एम्स सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है। जनपद कुशीनगर एवं संतकबीरनगर में मेडिकल काॅलेज का निर्माण हो रहा है। जनपद महराजगंज में मेडिकल काॅलेज का निर्माण कार्य प्रारम्भ होने वाला है। जनपद देवरिया, सिद्धार्थनगर व बस्ती में मेडिकल काॅलेज संचालित हंै। प्रदेश सरकार द्वारा हर जनपद में एक मेडिकल काॅलेज की स्थापना की कार्यवाही तेजी से संचालित की जा रही है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आयुष पद्धति से किसानों एवं आम आदमी को लाभ होगा। किसान खेत में अगर औषधियों की खेती करना आरम्भ करेंगे तो उनको परम्परागत फसलों से ज्यादा दाम मिलेगा। आयुष विश्वविद्यालय औषधीय फसलों एवं उत्पादों का केन्द्र बनेगा। किसानों के जीवन में खुशहाली आयेगी और अनेक नौजवानों को रोजगार मिलेगा। यह विश्वविद्यालय सैकड़ों लोगों को नौकरी तथा रोजगार देने का काम करेगा और हजारों लोगों के जीवन में परिवर्तन का एक कारक बनेगा। लोग जड़ी-बूटियों को उगाने का काम करेंगे, औषधीय खेती पर कार्य करेंगे, जिससे उन्हें व्यवसाय करने का अवसर भी प्राप्त होगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन मेें श्रीकाशी विश्वनाथ धाम देश और दुनिया को आकर्षित कर रहा है। उत्तर प्रदेश में पर्यटन के विकास की असीम सम्भावनाएं विद्यमान हैं। हेल्थ टूरिज्म इनमें से एक है। हेल्थ टूरिज्म के क्षेत्र में एलोपैथी से कहीं ज्यादा सम्भावनाएं आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति में छिपी हुई हैं। इन सम्भावनाओं के फलीभूत होने से यहां के लोगों को अनेक अवसर प्राप्त होंगे। अब गांव-गांव और घर-घर में आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा से उपचार के नये माध्यम प्राप्त होंगे। परिणामस्वरूप आरोग्यता के लिए पूरी दुनिया यहां आएगी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि विगत दिनों प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यू0पी0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का आयोजन किया गया। पूरी दुनिया उत्तर प्रदेश और देश में निवेश की इच्छुक है। यू0पी0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 में 33 लाख 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश प्राप्त हुआ है। इस निवेश से प्रदेश में 95 लाख युवाओं के लिए रोजगार की सम्भावना बनी है। पहले हमारे युवाओं को नौकरी के लिए दूसरे राज्यों व दूसरे देश में जाना पड़ता था, अब उत्तर प्रदेश के नौजवानों को राज्य में ही काम मिलेगा। युवाओं को कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं होगी। अब अन्य देशों व अन्य क्षेत्रों से लोग उत्तर प्रदेश में आएंगे।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हमारी युवा आबादी हमारी ताकत और ऊर्जा है। हमें अपने युवाओं की क्षमता का उपयोग समाज व राष्ट्र निर्माण के लिये करना होगा। साथ ही, युवा शक्ति को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाना होगा। युवाओं के लिए कौशल विकास को बढ़ावा देना होगा। इसके लिए हर संस्थान को इससे जुड़ना होगा। सभी नागारिक एक साथ मिलकर कार्य करेंगे, तो विकास की ढेर सारी सम्भावनाओं को विकसित कर पाएंगे। राज्य में समान रूप से विकास हो रहा है। यू0पी0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट ने प्रदेश के सभी 75 जनपदों में निवेश की सम्भावनाओं को आगे बढ़ाया है। सभी जनपदों में निवेश हुआ है। सभी लोग विकास की इस प्रक्रिया के साथ कदम से कदम मिलाकर उत्तर प्रदेश को भारत की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में अपना योगदान दें।
मुख्यमंत्री जी ने विभिन्न जनकल्याणकारी एवं विकासपरक योजनाओं से लोगों को लाभान्वित करते हुए प्रमाण-पत्र, चेक, चाबी, प्रदान कीं। इस दौरान सूचना विभाग द्वारा निर्मित चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे कार्यों से सम्बन्धित एक लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम को आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ0 दया शंकर मिश्र ‘दयालु’ ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण सहित शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More