गाजियाबाद: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद द्वारा चलाये गये आपरेशन स्माइल अभियान के तृतीय चरण केे अन्र्तगत अब तक कुल 347 बच्चे बरामद किये जा चुके है तथा दिनांक 13..07.15 को 28 बच्चे बरामद किये गये हैै। जिनका विवरण निम्न प्रकार हैै:-
1 सावेज उम्र 12 वर्ष पुत्र महबूब निवासी ग्राम पलडी शाहपुर जिला मुजफ्फरनगर
2. मौ0 कैफ उम्र 10 वर्ष पुत्र महबूब निवासी ग्राम पलडी शाहपुर जिला मुजफ्फरनगर
3. शिवम उम्र 14 वर्ष पुत्र गोपीनाथ निवासी तम्बाकू वाली गली कोट गंज इलाहाबाद
4. प्रवीण उम्र 15 वर्ष पुत्र सूबेदार निवासी महबूद पुर थाना सफीपुर जिला उन्नाव
5. नाजिम उम्र 15 वष्र पुत्र मकसूद हुसैन निवासी जमा मस्जिद के पास झोपडी जिला मुरादाबाद
6. रोहित उम्र 15 वर्ष पुत्र कमलेश निवासी रजनपुर कुण्डा प्रतापगढ
7. कुलदीप उम्र 14 वर्ष पुत्र इन्दर वर्मा निवासी रजनपुर कुण्डा प्रतापगढ
8. प्रमोद उम्र 14 वष्र पुत्र ओम कार निवासी कहीमा जिला चित्रकूट
9. बब्बू उम्र 15 वर्ष पुत्र कल्फू निवासी लकाईमपुर थाना जमालपुर जिला मिर्जापुर
10. दिनेश उम्र 15 वर्ष पुत्र कपिल देव निवासी सिकटिया जिला चन्दौली
11. पप्पू उम्र 14 वर्ष पुत्र कपिल देव निवासी सिकटिया जिला चन्दौली
12. सोहन उम्र 14 वर्ष पुत्र गुडडू निवासी सिकटिया जिला चन्दौली
13. मौ0 आसिफ उम्र 16 वर्ष पुत्र नियाजुदीन निवासी चिलसैना थाना रतनपुरी मुजफ्फरनगर
14. कासिम उम्र 14 वर्ष पुत्र ईसाख निवासी सूप जनपद बागपत
15. जल सिह उम्र सोहन लाल निवासी बखतपुर जिला करौली राजस्थान
16. शिव उम्र 10 वर्ष पुत्र भवर सिंह निवासी बखतुपरा जिला करौली राजस्थान
17. मोहन उम्र 12 वर्ष पुत्र सोभराम निवासी बखतुपरा जिला करौली राजस्थान
18. संजय उम्र 11 वर्ष पुत्र सोभराम निवासी बखतुपरा जिला करौली राजस्थान
19. विकास उम्र 12 वर्ष पुत्र भूरगल निवासी बखतुपरा जिला करौली राजस्थान
20. बन्नी उम्र 14 वर्ष पुत्र बृद्धाजी उम्र मुण्डेता अजमेर
21. राहुल उम्र 13 वर्ष पुत्र फूल सिंह निवासी ब्यावर अजमेर
22. गुडडू उम्र 13 वष्र पुत्र श्यामलाल निवासी सीमटी इलाहाबाद
23. चाॅद उम्र 12 वर्ष पुत्र शाबीर अली निवासी ललियाना थाना किठौर मेरठ
24. पूजा उम्र 13 वर्ष पुत्र रणजीत निवासी तिसोटाटा जिला वैशाली बिहार
25. राम किशोर उम्र 13 वर्ष पुत्र राम अवतार निवासी गुगेरा थाना कासिमपुर जिला हरदोई
26. रोहित उम्र 14 वर्ष पुत्र छोटे लाल निवासी सरधेवा थाना रामनगर जिला बतिया बिहार
27. सददाम उम्र 14 वर्ष पुत्र यासीन निवासी वजीदपुर बाजार जिला दरभंगा बिहार
28 कमलेश उम्र 12 वर्ष पुत्र सुख लाल निवासी दरगाब जिला मोतीहारी बिहार